चुराह घाटी कल्याण संघ की बैठक ठाकुर होम स्टे, तडोली में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
चुराह घाटी कल्याण संघ की बैठक ठाकुर होम स्टे, तडोली में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
इस बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वेदव्यास ठाकुर जी ने की। यह वर्ष 2026 की पहली बैठक थी।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं तथा सभी के मंगलमय भविष्य की कामना की गई।
बैठक में पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा की गई। विशेष रूप से चंबा से चांजु के लिए बस सेवा, जो काफी समय से बंद थी, का विषय रखा गया था। संघ के सदस्यों द्वारा संबंधित विभाग के समक्ष यह मांग रखे जाने के पश्चात अब यह बस सेवा पुनः सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
इसके अतिरिक्त, बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि चुराह क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए देहरोग नामक स्थान पर एक उप-तहसील खोली जाए, ताकि इस क्षेत्र की लगभग 12 से 15 पंचायतों के लोगों को राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए दूर न जाना पड़े और उन्हें अपने नजदीकी क्षेत्र में ही सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।
इस बैठक में संघ के अध्यक्ष वेदव्यास ठाकुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर हेम सिंह खन्ना, उपाध्यक्ष प्रेम ठाकुर, सचिव राजन कुमार, सह-सचिव सनी कुमार, तथा सदस्य धीरज सिंह, नीरज सिंह, धर्म सिंह, कौशल शर्मा एवं कुआर सिंह उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं