केवल सिंह पठानिया ने सुधेड़ में बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
केवल सिंह पठानिया ने सुधेड़ में बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
बीमार युवक को 50 हजार रुपये की दी तत्काल आर्थिक सहायता
धर्मशाला विधानसभा उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया ने आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत सुधेड़ में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक केवल सिंह पठानिया ने सुधेड़ में बीमारी से ग्रस्त शुभम को 50 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता राशि भी जारी की। उन्होंने परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एसडीएम धर्मशाला मोहित रतन, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं