डीपीएल 2026 सत्र–2 का सफल समापन, फ्रेंड्स–11 बनी विजेता
डीपीएल 2026 सत्र–2 का सफल समापन, फ्रेंड्स–11 बनी विजेता
दरव्यास, मंडी : अजय सूर्या /
दरव्यास थिना हेलीपैड में आयोजित डीपीएल (दरव्यास प्रीमियर लीग) 2026 – सत्र 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन हुआ। 25 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 25 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में फ्रेंड्स–11 ने चहड़ वारियर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। फ्रेंड्स–11 को ₹15,000, जबकि उपविजेता टीम को ₹10,000 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
मैन ऑफ द सीरीज़: हेम सिंह
मैन ऑफ द मैच: राकेश
बेस्ट बॉलर: सचिन सकलानी
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर गुरुदेव शर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजक समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं