एसडीएम अरुण शर्मा ने की महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा - Smachar

Header Ads

Breaking News

एसडीएम अरुण शर्मा ने की महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा

 एसडीएम अरुण शर्मा ने की महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर, प्रदेश मे बाल विकास परियोजना नूरपुर के तत्वावधान में आज खंड स्तरीय मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक एसडीएम अरुण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम अरुण शर्मा ने बताया कि नूरपुर खंड में 349 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष तक के 5443 बच्चों एवं 1513 गर्भवती व धात्री महिलाओं को पूरक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में 7 बेटियों के नाम 1 लाख 68 हजार रुपये की एफडी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत 53 बेसहारा बच्चों को 4000 रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जा रही है। इसके अतिरिक्त गृह निर्माण, उच्च शिक्षा, विवाह अनुदान तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।बैठक में मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण कर भवन निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जाए। इसके साथ ही जिन आंगनवाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण कार्य शेष है, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।इस अवसर पर एसडीएम अरुण शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं का ग्राम सभाओं एवं शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने नूरपुर खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में योजनाओं से संबंधित होर्डिंग लगाने तथा कम लिंगानुपात वाली पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।बैठक में कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार,डॉ मौलश्री, डॉ मोहिनी, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार, सीडीपीओ कार्यालय के सुपरवाइजर,लिपिक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं