खराड़ में विवाहिता ने निगला जहरीला पदार्थ, टांडा में हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

खराड़ में विवाहिता ने निगला जहरीला पदार्थ, टांडा में हुई मौत

खराड़ में विवाहिता ने निगला जहरीला पदार्थ, टांडा में हुई मौत 

ज्वाली: पुलिस थाना ज्वाली के तहत आने वाले गांव खराड़ में 25 वर्षीय एक विवाहिता द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है। पीड़िता की पहचान रंजना, पत्नी अंकुश (निवासी खराड़) के रूप में हुई है। फिलहाल महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे राजेंन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर किया था परंतु गत रात्रि टांडा में उसकी मृत्यु हो गई।

आपको बता दें कि गत दिवस सुबह रंजना ने घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। घटना का पता तब चला जब वह सुबह उल्टियां करने लगी। उसकी सास ने तुरंत अपने बेटे अंकुश को फोन कर सूचित किया कि रंजना की तबीयत बिगड़ रही है। पति ने बिना समय गंवाए घर पहुंचकर रंजना को तकरीबन सुबह 11 बज कर 30 मिनट पर सिविल अस्पताल ज्वाली पहुंचाया।

अस्पताल के डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ज्वाली पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंच गई। हालांकि, रंजना की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा रैफर कर दिया गया ।

एएसपी नूरपुर, धर्म चंद वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रंजना फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। डॉक्टरों ने उसे टांडा अस्पताल रैफर कर दिया था। परन्तु गत रात्रि टांडा में उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं