प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है भारत यूरोपियन यूनियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट: जयराम ठाकुर
प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है भारत यूरोपियन यूनियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट: जयराम ठाकुर
प्रधानमंत्री के 'मुक्त व्यापार समझौते' को बताया आर्थिक क्रांति
शिमला : गायत्री गर्ग /
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने 'कोरी' घोषणाओं और अंतर्विरोधों पर सुक्खू सरकार को घेरा;
गणतंत्र दिवस पर रिज मैदान पर भव्य परेड का हिस्सा बनने और राज्यपाल के 'एट होम' कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत कहा,
प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मंच पर भारत के हितों को मजबूती से रखकर देश को अंतरराष्ट्रीय व्यापार में एक नई और सशक्त पहचान दिलाई है, जिससे देश आर्थिक मजबूती की ओर अग्रसर है
-सुक्खू सरकार की कार्यप्रणाली पर कड़े प्रहार करते हुए इसे अंतर्विरोधों और विफलताओं की सरकार करार दिया
शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में शिरकत की और समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हिमाचल की प्रगति और 'विकसित भारत मिशन 2047' के संकल्प को दोहराया, लेकिन उत्सव के इस गौरवशाली माहौल के बीच उन्होंने सुक्खू सरकार की कार्यप्रणाली पर कड़े प्रहार करते हुए इसे अंतर्विरोधों और विफलताओं की सरकार करार दिया। मीडिया से मुखातिब होते हुए ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोला और स्पष्ट किया कि नेता प्रतिपक्ष के नाते उन्होंने जो जांच मांगी है, उस पर मुख्यमंत्री को गोलमोल जवाब देने के बजाय यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर उप-मुख्यमंत्री के खिलाफ किस तरह की जांच चल रही है, क्योंकि जनता अब सच जानना चाहती है और मुख्यमंत्री शायद इस डर से इसे 'साधारण पत्र' बताकर टाल रहे हैं कि कहीं इस जांच की आंच उनकी अपनी कुर्सी तक न पहुंच जाए। उन्होंने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर की गई घोषणाओं को 'कोरी' और भ्रामक बताते हुए कहा कि जब सरकारी खजाना पूरी तरह खाली है, तब मुख्यमंत्री केवल वोट बैंक साधने के लिए पुराने कागजों को पढ़कर जनता को झूठा दिलासा दे रहे हैं, जिस पर अब हिमाचल की जनता को रत्ती भर भी विश्वास नहीं रहा है।
जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की जमकर सराहना की और भारत-यूरोपीय संघ के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को देश की आर्थिक यात्रा में एक युगांतकारी उपलब्धि और मील का पत्थर बताया। उन्होंने रेखांकित किया कि यह ऐतिहासिक समझौता भारत को 27 यूरोपीय देशों के विशाल बाजार से सीधे जोड़ता है, जिससे भारतीय उत्पादों के 99 प्रतिशत से अधिक हिस्से को तरजीही पहुंच प्राप्त होगी और विशेषकर कपड़ा, रसायन, रत्न, चमड़ा एवं फुटवियर जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों में लगभग ₹6.5 लाख करोड़ से अधिक की निर्यात संभावनाएँ सृजित होंगी। ठाकुर ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह सशक्त और निर्णायक कदम न केवल किसानों को समृद्ध करेगा और एमएसएमई (MSME) सेक्टर को मजबूती देगा, बल्कि विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्रों में क्रांति लाकर युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा, जो 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को वैश्विक पटल पर सिद्ध करने की दिशा में एक बड़ा और विश्वसनीय आर्थिक कदम है।
रिज मैदान पर भव्य परेड का हिस्सा बनने और राज्यपाल के 'एट होम' कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत उन्होंने एक बार फिर इस बात पर बल दिया कि प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मंच पर भारत के हितों को मजबूती से रखकर देश को अंतरराष्ट्रीय व्यापार में एक नई और सशक्त पहचान दिलाई है, जिससे देश आर्थिक मजबूती की ओर अग्रसर है।
इनके योगदान को सराहा और व्यक्त की संवेदनाएं
भारत
जयराम ठाकुर ने सामाजिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति पर भी गहरा शोक प्रकट करते हुए सेवानिवृत्त प्रोफेसर मंजू लोहमी और निष्पक्ष पत्रकारिता के स्तंभ रहे वरिष्ठ पत्रकार वी. पी. प्रभाकर के निधन को एक युग का अंत बताया और दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। वहीं दूसरी ओर, उन्होंने हिमाचल के शौर्य को नमन करते हुए मेजर अंशुल बाल्टू और कैप्टन जोगिंदर सिंह को 'शौर्य चक्र' मिलने पर गर्व जताया और कारगिल युद्ध के नायक परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार को 77वें गणतंत्र दिवस पर कैप्टन पद पर पदोन्नत होने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि देवभूमि की अदम्य वीरता का प्रतीक है।

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं