बद्दी के भूड़ में दिन-दिहाड़े फायरिंग से दहशत, लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

बद्दी के भूड़ में दिन-दिहाड़े फायरिंग से दहशत, लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल

 बद्दी के भूड़ में दिन-दिहाड़े फायरिंग से दहशत, लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल


बद्दी के भूड़ में दिन-दिहाड़े फायरिंग , लोगों का सोशल मीडिया पर कहना बद्दी पुलिस माइनिंग और ट्रैफिक तक सीमित, लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था बिगड़ी,बद्दी मै हो रही बड़ी बड़ी बारदातें मुख्यमंत्री सुक्खू खुद ले संज्ञान,

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बद्दी के भूड़ इलाके में दिन-दिहाड़े गोलियां चलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह हमला ‘ताज’ नाम के ऑफिस के मालिक राज खान पर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने राज खान के कार्यालय के बाहर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जिससे स्थानीय लोग दहशत में 

सूचना मिलते ही बद्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके को घेर लिया गया है। हमले के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस हमले में राज खान को चोट आई है या नहीं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

बद्दी पुलिस अशोक वर्मा एडिशनल एसपी का बयान

बद्दी पुलिस के एडिशनल एसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि राज मोहम्मद खान, निवासी गाँव हांडाकुण्डी, डाकघर मानपुरा, तहसील बद्दी द्वारा पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई गई कि आज लगभग दोपहर 2 बजे जब वह अपने घर की छत पर पर नमाज़ अदा कर रहा था, तो उसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति वहाँ मौका पर आए और उसके व उसके साथ मौजूद उनके बहनोई रफीक के साथ मारपीट की तथा आरोपियों में से एक व्यक्ति ने उनको एक पिस्टल जैसी चीज भी दिखाई।उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस थाना बद्दी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले में आगामी कार्यवाही जारी है। वर्मा ने कहा कि

पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय योगराज चंदेल द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अन्वेषणाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक बद्दी ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं