इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ आज
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ आज
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपमंडलस्तरीय पर आज गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा में एसडीम डॉ सुरेंद्र ठाकुर की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां निजी तथा राजकीय स्कूलों से आए हुए छात्रों ने प्रस्तुत की। एसडीम महोदय द्वारा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों तथा विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले खिलाड़ियों को मंच से सम्मानित किया गया। उन्होंने मंच से नशे से दूर रहने तथा अपने क्षेत्र राज्य और राष्ट्र के लिए तन मन धन से कार्य करने का आह्वान किया। एसडीम डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर के अलावा, तहसीलदार, पुलिस प्रशासन, तथा शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं