पालमपुर में उद्यमियों के लिए स्मार्ट एमएसएमई कार्यशाला आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

पालमपुर में उद्यमियों के लिए स्मार्ट एमएसएमई कार्यशाला आयोजित

 पालमपुर में उद्यमियों के लिए स्मार्ट एमएसएमई कार्यशाला आयोजित


पालमपुर

एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार एवं उद्योग विभाग के सहयोग से सीईएल–स्मार्ट एमएसएमई द्वारा शिवाय रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल, पालमपुर में स्मार्ट एमएसएमई कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पालमपुर क्षेत्र के 40 से अधिक उद्यमियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्योग केंद्र, पालमपुर के विस्तार अधिकारी अभिषेक राघव ने की। उनके साथ जिला उद्योग केंद्र कांगड़ा से रैम्प परामर्शक आकांक्षा शर्मा तथा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन विशेषज्ञ तुषार सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


कार्यशाला के दौरान डिजिटल परिवर्तन विशेषज्ञ तुषार सैनी ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए डिजिटल परिवर्तन विषय पर एक विस्तृत एवं तकनीकी सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रतिभागियों को इंडस्ट्री 4.0 समाधान, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग टूल्स तथा सरल एवं सुलभ डिजिटल तकनीकों को अपनाने की प्रभावी रणनीतियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पालमपुर क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को स्मार्ट एमएसएमई योजना के अंतर्गत उपलब्ध सुविधाओं जैसे डिजिटल परिवर्तन, क्षमता निर्माण, क्लस्टर विकास, स्मार्ट एमएसएमई पहल तथा विभिन्न सरकारी सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक करना था। सत्रों के माध्यम से यह भी बताया गया कि इन पहलों के माध्यम से उद्योगों की उत्पादकता, प्रतिस्पर्धात्मकता एवं दीर्घकालिक स्थिरता को किस प्रकार सुदृढ़ किया जा सकता है।

इस अवसर पर उद्योग विभाग पालमपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिनके मार्गदर्शन से कार्यक्रम और अधिक प्रभावी एवं उपयोगी सिद्ध हुआ। साथ ही स्थानीय उद्योग संघों एवं उद्यमी समूहों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यशाला में सहभागिता की।

कार्यक्रम के अंत में सीईएल–स्मार्ट एमएसएमई टीम ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने, तकनीकी रूप से उन्नत करने तथा भविष्य के उद्योग मॉडल से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। टीम ने उद्योग विभाग पालमपुर एवं सभी सहयोगी संस्थानों को सफल आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं