ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जसूर में आज मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत प्रदर्शन किया गया
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जसूर में आज मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत प्रदर्शन किया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
ब्लाक कांग्रेस कमेटी नूरपुर द्वारा "मनरेगा बचाओ संग्राम" के तहत आज नूरपुर के कस्बा जसूर में रोष प्रदर्शन किया गया ।इस रोष प्रदर्शन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी नूरपुर पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे और केन्द्र सरकार द्वारा बदलें गए मनरेगा के नाम व अधिनियमयों को लेकर रोष प्रकट किया तथा केंद्र सरकार से अपील कि इस मनरेगा में जो अधिनियम बदले गए हैं उन्हें दोबारा बदला जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसका विरोध लगातार जारी रखेगी । इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुदेश डडवाल ने कहा का जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मनरेगा योजना की शुरुआत की थी इससे गांव के लोगों को रोजगार दिया जाए और पंचायत कार्यों को कर सकें।उस समय हम भी वार्ड सदस्य थे और अब हम उप प्रधान है तो उस समय हमने कई पंचायत के कार्य करवाए पर आज के समय में हालात यह बन चुके हैं कि केंद्र सरकार ने इन योजना का एक तो नाम बदल दिया है जिससे हमें कोई दिक्कत नहीं है पर जो रेशो बदली गई है इससे पंचायतों के कार्य करवाने मुश्किल हो जाएंगे।क्योंकि तकरीबन राज्य एक कर्जे के बोझ के तले डूबे हुए हैं और ऊपर से केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा के अधिनियम भी बदल दिए गए हैं अब 60-40 की रेशे से काम होगे ।उन्होंने ने कहा कि यह योजना पूर्व की केन्द्र कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई थी और उस समय जो अधिनियम था वह ग्रामीण विकास अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना था उन्होंने कई योजनाएं चलाई थी जिसमें मनरेगा एक महत्वपूर्ण थी अगर अब केन्द्र सरकार द्वारा जो इस मनरेगा योजना का नाम बदला गया है और जो अधिनियम बदले गए हैं यह गांव की गरीब जनता के साथ धोखा है और जो रेशे केंद्र सरकार द्वारा तह की गई है इस रेशे से कार्य करना आने वाले समय में बहुत मुश्किल हो जाएगा। केन्द्र सरकार द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है l


कोई टिप्पणी नहीं