सुरपाड़ा पंचायत में गणतंत्र दिवस पर जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास कार्यक्रम आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुरपाड़ा पंचायत में गणतंत्र दिवस पर जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास कार्यक्रम आयोजित

सुरपाड़ा पंचायत में गणतंत्र दिवस पर जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास कार्यक्रम आयोजित


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर प्रदेश की ग्राम पंचायत सुरपाड़ा, तहसील सिहुंता, जिला चंबा (हिमाचल प्रदेश) में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन सेव अर्थ फाउंडेशन के निदेशक बृजेश पठानिया ने की।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को तकनीकी, व्यावसायिक, प्रोफेशनल, पैरामेडिकल तथा शैक्षणिक आधारित पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध ₹7 लाख तक की छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि इन योजनाओं के लिए मैट्रिक व प्लस टू में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक पात्रता मानदंड है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को संतुलित आहार एवं प्राकृतिक पोषण के महत्व से अवगत कराया गया। मोरिंगा (सहजन) पौधे के लाभों पर विशेष चर्चा की गई, जिसे सुपरफूड या मिरेकल ट्री कहा जाता है। साथ ही श्रमिक वर्ग के लिए श्रम विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सोलर पैनल सब्सिडी योजनाओं, प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के उपायों तथा उद्यमियों के लिए सरकारी सब्सिडी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।कार्यक्रम में वक्ताओं ने सतत आर्थिक विकास की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी का विकास तभी सार्थक होगा जब प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण, संतुलित एवं योजनाबद्ध उपयोग किया जाए। जल, वन, भूमि, खनिज एवं ऊर्जा संसाधन सीमित हैं, अतः उनका अंधाधुंध दोहन भविष्य की पीढ़ियों के अधिकारों को प्रभावित करता है। नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों, जैविक खेती, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन एवं पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों को अपनाकर आर्थिक प्रगति और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन स्थापित किया जा सकता है।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि स्थानीय संसाधनों पर आधारित आजीविका, हरित उद्यमिता एवं स्वरोजगार से न केवल प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होती है, बल्कि पर्यावरण पर दबाव भी कम पड़ता है। प्राकृतिक संपदा का संरक्षण कर ही हम उसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।कार्यक्रम के अंतर्गत 800 पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया, जिनमें सेब, मोरिंगा, कुमकाट नींबू, पॉपलर (110 किस्में), फूलों एवं इनडोर पौधे शामिल थे।इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत सुरपाड़ा  रुमला देवी, पूर्व प्रधान  पवन कुमार, बीडीसी सदस्य  अल्पना देवी, उपप्रधान कर्म चंद, पंचायत सदस्य  पोपी 

,  सुलोचना देवी, सहित  अजय कुमार,  जगदीश राणा,  अमर कुमार,  कांता देवी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं