राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुई आज
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुई आज
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला के कांगड़ा के अध्यक्ष कुलदीप राज्य के प्राथमिक शिक्षक संघ कुलदीप पठानियाँ की अध्यक्षता में जिला कांगड़ा के अनुबंध पर कार्यरत प्राथमिक शिक्षक साथियों के साथ बैठक हुईl इस वैठक मे प्रदेश में कार्यरत अनुबंध कर्मचारी के नियमितीकरण के मुद्दे पर विशेष रूप से चर्चा की गईl और चर्चा में पाया गया की वर्तमान में हिमाचल प्रदेश सरकार कर्मचारियों की हितैषी सरकार हैl इस सरकार ने पूर्व में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू कर एक ऐतिहासिक निर्णय कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया है लेकिन वर्तमान सरकार के एक निर्णय के अनुसार प्रदेश के हजारों कर्मचारी साथियों के नियतिकरण में लंबा इंतजार करने के लिए विवश होना पड़ रहा हैl इसलिए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गया कि हिमाचल प्रदेश सरकार इस निर्णय को पूर्व की भांति वर्ष में दो बार नियमित करे व जिसमें 30 सितंबर और 31 मार्च को जिस भी कर्मचारी के 2 वर्ष पूरे हो रहे हैं उन्हें दिनांक से नियमतीकरण का लाभ दिया जाएl इन कर्मचारियों के साथ न्याय किया बैठक में महासचिव दिनेश राणा, कोषाध्यक्ष से राकेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजीब शर्मा, मुख्य सरंक्षक हरिओम शर्मा, मीडिया प्रभारी सुभाष भाटिया, संगठन मंत्री मनीष शर्मा, मुख्य सलाहकार मनोहर राणा, संयुक्त सचिव ओम प्रकाश, महालेखाकार तरसेमलाल के साथ खंड अध्यक्ष बलवीर संधू, मुल्तान सिंह ,दलजीत पठानिया, राजेश कुमार ,संग्राम सिंह सुरेंद्र शर्मा, बलदेव सिंह ,मदन शर्मा कमलजीत, अनिरुद्ध गुलरिया, मनजीत गांधी, भीम सिंह राणा, महेंद्र जमवाल ,कुलदीप चंद ,हरीश कुमार सुरेंद्र राणा, दिनेश शर्मा ,अरुण परवाना, दीपक शर्मा, मनीष आनंद देश राज आदि 199 अध्यापकों ने भाग लिया ।


कोई टिप्पणी नहीं