प्रदेश सरकार विकास को जनसरोकारों से जोड़कर कर रही कार्य: प्रो. चन्द्र कुमार
प्रदेश सरकार विकास को जनसरोकारों से जोड़कर कर रही कार्य: प्रो. चन्द्र कुमार
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज नगरोटा सूरियां क्षेत्र की सुकनाड़ा पंचायत में लगभग 32 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो महत्वपूर्ण विकास कार्यों का विधिवत उद्घाटन किया। इनमें 16.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन तथा 15.45 लाख रुपये की लागत से राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुकनाड़ा के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन शामिल है।इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से सुकनाड़ा पंचायत के ग्रामीणों को विवाह समारोह, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा अन्य सामूहिक आयोजनों के लिए एक उपयुक्त एवं स्थायी स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुकनाड़ा में निर्मित अतिरिक्त भवन का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी दूर होगी तथा विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही सशक्त समाज की मजबूत नींव है, और प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर निवेश कर रही है।नगरोटा सूरियां में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि गज्ज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है, जिसे रिकॉर्ड समय में पूर्ण किया जाएगा। इस पुल के निर्माण से नगरोटा सूरियां से ज्वाली की दूरी कम होगी जिससे व्यापारिक तथा पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि घाड़-जरोट क्षेत्र की 16 पंचायतों के 45 गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 29.65 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना तैयार की जा रही है। इसके अतिरिक्त नगरोटा सूरियां में 34 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज प्रणाली का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि 3.50 करोड़ रुपये की लागत से देहरा-ज्वाली-राजा का तालाब सड़क के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त 50 लाख रुपये की लागत से नगरोटा सूरियां से बरियाल सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइलें, नालियां तथा रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जा रहा है। 20 लाख रुपये की लागत से पुखबड़ से कथौली वाया बलोड सड़क पर टारिंग, इंटरलॉकिंग टाइलें एवं नालियों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।कृषि मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए 7.25 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास को जनसरोकारों से जोड़कर आगे बढ़ रही है तथा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में नगरोटा सूरियां क्षेत्र में और भी कई विकासात्मक योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी।
कार्यक्रम में एसडीएम नरेंद्र जरियाल,बीडीओ मनोज शर्मा, पंचायती राज विभाग के एसडीओ अमन रिहालिया, सुकनाड़ा पंचायत के प्रधान करण, पूर्व प्रधान हाकम, पूर्व कांग्रेस महासचिव रामपाल धीमान, किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष विवेक लक्की, विभिन्न विभागों के अधिकारी,पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं