इंसानियत शर्मसार: जरोट में बेजुबान बैल की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई क्रूरता
इंसानियत शर्मसार: जरोट में बेजुबान बैल की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई क्रूरता
ज्वाली (कांगड़ा): उपमंडल ज्वाली के तहत ग्राम पंचायत जरोट से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। यहाँ एक व्यक्ति द्वारा बीच चौराहे पर शांति से खड़े एक आवारा बैल पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अकस्मात हमला और मौके पर मौत
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,यह घटना 2,3 दिन पहले की बताई जा रही है। यह आवारा बैल गांव के एक चौराहे पर चुपचाप खड़ा था। वह न तो किसी के खेत में था और न ही किसी को नुकसान पहुँचा रहा था। इसी बीच एक व्यक्ति ने अचानक उस पर डंडे से वार करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैल के मुंह पर डंडे से तीन जोरदार प्रहार किए गए, जिससे वह बेजुबान जानवर देखते ही देखते वहीं ढेर हो गया। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुँचे, बैल दम तोड़ चुका था।
ग्रामीणों की चुप्पी और संवेदनहीनता
हैरानी की बात यह रही कि दिनदहाड़े हुई इस क्रूरता के बाद भी स्थानीय लोगों ने चुप्पी साध ली। मृत बैल घंटों उसी चौराहे पर पड़ा रहा, लेकिन किसी ने भी उसे वहां से हटाने या दफनाने की जहमत नहीं उठाई। अंततः, जब सीको प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को इस घटना की सूचना मिली, तो उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए शाम को जेसीबी मशीन मंगवाई और मृत बैल को सम्मानजनक तरीके से दफनाया।
बढ़ती क्रूरता पर उठे सवाल
अक्सर आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुँचाने की बात कही जाती है, लेकिन शांति से खड़े पशु पर इस तरह का जानलेवा हमला करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि यदि पशु खेतों में घुसते हैं तो उन्हें भगाया जा सकता है, परंतु इस तरह की क्रूरता समाज की विकृत मानसिकता को दर्शाती है।


कोई टिप्पणी नहीं