चम्बा में खाद्य आपूर्ति विभाग ने जब्त की 37 किलो फल सब्जियां।
चम्बा में खाद्य आपूर्ति विभाग ने जब्त की 37 किलो फल सब्जियां।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
वीरवार को जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग चम्बा कर्ण ठाकुर की गई अगुवाई में निरीक्षण दल द्वारा चम्बा शहर की 16 फल एवं सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर 2 दुकानदारों से प्रतिवंधित पोलीथीन पाए जाने पर पर 3500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया तथा एक दुकान द्वारा मूल्य सूची प्रदर्शित नही पाए जाने पर 37 किलो फल एवं सब्जीयां जब्त की गई। जिस पर करीब 7000 रुपए जुर्माना किया गया
इस मौके पर
उन्होने सभी व्यापारियों को निर्देश दिए कि वे फल एवं सब्जी के मूल्य सूची अपनी दुकान में प्रदर्शित करें। ताकि ग्ग्रहको को सब्जी एवं फलों के मूल्य सूची बारे पता चल सकें तथा यह पता लगाया जा सके कि व्यापारी महंगे दामों पर वस्तुए तो नहीं बेच रहा है, साथ ही उन्होंने व्यापारी वर्ग एवं आम जनता से अपील की वे पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए प्रतिबधित पोलीथीन का प्रयोग न करें। उन्होंने व्यापारी वर्ग को भी चेताया कि भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण किए जाते रहेंगे तथा पोलीथीन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध नियमों के अर्न्तगत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस निरीक्षण अभियान में मनोज कुमार निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चम्बा शामिल रहें।


कोई टिप्पणी नहीं