औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में स्मार्ट एमएसएमई पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में स्मार्ट एमएसएमई पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

 औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में स्मार्ट एमएसएमई पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित


 नूरपुर : विनय महाजन /

  नूरपुर रैम्प योजना के अंतर्गत आज जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में स्मार्ट एमएसएमई विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला होटलकेसरी, तलवाड़ा में औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस के उद्यमियों के लिए आयोजित की गई।कार्यशाला में सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) शिमला की टीम द्वारा स्मार्ट एमएसएमई की अवधारणा पर विस्तृत जानकारी दी गई। टीम ने डिजिटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से उद्यमियों को स्मार्ट एमएसएमई से जुड़ी आधुनिक तकनीकों, डिजिटल प्रक्रियाओं एवं उनके लाभों से अवगत कराया।इस कार्यशाला में औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में कार्यरत विभिन्न प्रकार की इकाइयों से जुड़े कुल अनेक उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला के प्रतिनिधि के रूप में  विनय कुमार, ई.ओ. (उद्योग) देहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यशाला का आयोजन रैम्प योजना के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर  संदीप शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (रैम्प) तथा  दीपक बक्शी, वरिष्ठ परामर्शदाता (नैबकॉनस) भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं