प्रदेश मे पूर्व भाजपा सरकार 12 करोड रुपए की देनदारी 2022 में सत्ता विहीन हो गईं थी - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश मे पूर्व भाजपा सरकार 12 करोड रुपए की देनदारी 2022 में सत्ता विहीन हो गईं थी

 प्रदेश मे पूर्व भाजपा सरकार 12 करोड रुपए की देनदारी 2022 में सत्ता विहीन हो गईं थी 

 मौजूदा सरकार को सामना करना पड़ रहा है इन देनदरियों से 


नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर हिमाचल प्रदेश पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन की नगरोटा सुरियां ब्लॉक के मुख्य संरक्षक पीसी विश्वकर्मा ने आज एक प्रेस विज्ञाप्ति मे कहा कि17 दिसंबर 2025 को आत्मा राम शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सम्मलेन में मुख्य मंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की थी कि पेंशनरों के सभी प्रकार के मेडिकल क्लेम का भुगतान एक माह के भीतर कर दिया जाएगा,मगर अभी इस दिशा में कुछ भी नहीं हुआ।पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि पेंशनर जानते हैं कि सुक्खू सरकार संकट में है लेकिन इतना भी संकट नहीं दस 12 करोड़ के बीमारियों के खर्च का भी भार सहन न कर पाए।पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि डी ए 13 प्रतिशत सरकार ने नहीं दिया जनवरी में यह 16 या 17 प्रतिशत हो जाएगाl सत्ता विहीन होते ही पूर्व बीजेपी सरकार 12 करोड़ की देनदारी प्रदेश के आवाम पर छोड़ गई थीl प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए केंद्र सरकार से इस मामले में कोई भी पैकेज नहीं ले सकी जिसका खड़ा मौजूदा सरकार को भुगतना पड़ रहा है l मौजूदा सरकार प्रदेश की वित्तीय स्थिति को उभरने के लिए राज्य में कई कड़े कदम भी इस मामले में उठा रही है जिसको हिमाचल की जनता अच्छी तरह जानती है l प्रदेश मे यदि 2027 तक देनदारियां अगर खत्म हो गई और आपदा ग्रस्त लोगों के घर वन गए तो सुक्खू सरकार को रिपीट करने से कोई नहीं रोक पाएगा और दिसंबर 2027 में भी सुक्खू सरकार बनाएंगेl विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले में सरकार जेसीसी की मीटिंग को बुलाने के लिए एक जे सी सी कमेटी का गठन करें जिसमें पेंशनरों और मुलाजिमो की वित्तीय समस्याओं का समाधान हो सके l

कोई टिप्पणी नहीं