लोधेश्वर महादेव मंदिर बाराबंकी महादेव बंदेलखंड के रूप में किया बाबा भूतनाथ का श्रंगार
लोधेश्वर महादेव मंदिर बाराबंकी महादेव बंदेलखंड के रूप में किया बाबा भूतनाथ का श्रंगार
मंडी : अजय सूर्या /
शिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत बाबा भूतनाथ के मक्खन श्रंगार से होती है । तारारात्रि से शुरू यह शिवरात्रि तक बाबा श्रंगार शिव के अलग अलग रुपों में किया जाता है। इसी कड़ी में पांचवें स्वरुप में लोधेश्वर महादेव मंदिर बाराबंकीके स्वरुप में बाबा भूतनाथ का श्रंगार किया गया बाबा भूतनाथ दयानंद सरस्वती ने कहा कि लोधेश्वर महादेव मंदिर करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है। इसका पौराणिक इतिहास सीधे महाभारत काल से जुड़ा है, जहाँ पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान एक महान यज्ञ के पश्चात इस शिवलिंग की स्थापना की थी। यह मंदिर भारत के 52 दुर्लभ शक्तिपीठों में से एक माना जाता है और पृथ्वी के सबसे पवित्र स्थानों में इसकी गणना होती है। उन्होंने कहा कि लोधी राजपूत समुदाय के लिए यह कुलदेवता के रूप में पूजनीय है। हर साल फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि पर यहाँ भव्य मेला लगता है, जिसमें लाखों भक्त कांवड़ लेकर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं