50 पेटरों ने निशुल्क किया सरकारी स्कूल का चकाचक - Smachar

Header Ads

Breaking News

50 पेटरों ने निशुल्क किया सरकारी स्कूल का चकाचक

 50 पेटरों ने निशुल्क किया सरकारी स्कूल का चकाचक

 


नूरपुर : विनय महाजन /

बदुही प्राइमरी स्कूल मैं पेंटेरो ने श्रमदान किया lबदुही पंचायत में स्थित प्राइमरी स्कूल में इंडिगो सेवा उत्सव स्कीम के तहत रंग रोगन कर चकाचक किया। जिसमें तहसील नूरपुर के करीब पच्चास पेंटर्स ने अपना श्रमदान दिया। यह जानकारी देते हुए ब्रांच मैनेजर विशाल शर्मा ने कहा कि इंडिगो पेंट्स कंपनी के एमडी हेमंत जलान के दिशा निर्देशों अनुसार यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें खराब हो चुके स्कूलों व जरूरतमंद संस्थानों के भवनों को पेंट करना है, जिसमें तहसील भर के पेंटर भी अपना श्रमदान देने का प्रावधान रखा है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा पेंटर्स के लिए कंपनी का सर्टिफिकेट हेल्थ कार्ड व एक लाख का बीमा कंपनी करवा रही है जरूरत पड़ने पर यह इन लोगों के काम आ सके। स्कूल के अध्यापक सतपाल सिंह ने इस कार्य के लिए कंपनी का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कहा कि इंडिगो पेंट्स कंपनी की यह अच्छी पहल है जिससे स्कूलों में जो पेंट आदि का खर्च होना था उससे भी राहत मिली तथा स्कूल की कायाकल्प भी बेहतर हो गई।यह सारा कार्य इंडिगो पेंट्स और एस के एंटरप्राइज़ राजा का बाग द्वारा करवाया गया इस मोके पर एस के एंटरप्राइज़ से भानु धीमान , नेक राम धीमन मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं