छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी में रिवालसर महाविद्यालय की उल्लेखनीय सहभागिता - Smachar

Header Ads

Breaking News

छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी में रिवालसर महाविद्यालय की उल्लेखनीय सहभागिता

छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी में रिवालसर महाविद्यालय की उल्लेखनीय सहभागिता


रिवालसर : अजय सूर्या /

छत्तीसगढ़ में 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी में हिमाचल प्रदेश के रोवर्स एवं रेंजर्स ने सक्रिय एवं सराहनीय सहभागिता दर्ज कराई। इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित आयोजन में हिमाचल प्रदेश से कुल 240 रोवर्स, रेंजर्स, सीनियर रोवर मेट एवं रोवर स्काउट लीडर्स ने भाग लिया। वहीं रिवालसर महाविद्यालय की ओर से 7 रेंजर्स एवं 1 रोवर ने इस जंबूरी में सहभागिता की।


पूरे हिमाचल प्रदेश कंटीन्जेंट में स्काउट विंग का नेतृत्व रोवर स्काउट लीडर डॉ. कुलदीप कुमार ने किया, जबकि गाइड विंग का नेतृत्व आदरणीय स्प्रिया कंवर ने संभाला। दोनों के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश के प्रतिभागियों ने अनुशासन, समर्पण एवं संगठन क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया।


पांच दिवसीय इस जंबूरी का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सेवा भावना, राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक आदान–प्रदान को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने शैक्षणिक सत्रों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, साहसिक गतिविधियों, सामाजिक सेवा कार्यों तथा व्यक्तित्व विकास से जुड़ी विभिन्न कार्यशालाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।


रिवालसर महाविद्यालय के रोवर–रेंजर्स ने सभी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अनुशासित आचरण एवं नेतृत्व कौशल का प्रभावशाली परिचय दिया। विभिन्न राज्यों से आए रोवर–रेंजर्स के साथ संवाद एवं सहभागिता के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारे की भावना को भी सशक्त किया।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. सी. कश्यप, रेंजर लीडर प्रो. अंजली परमार, श्री रोहित ठाकुर सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों एवं रोवर स्काउट लीडर डॉ. कुलदीप कुमार को हार्दिक बधाई दी। प्रबंधन ने आशा जताई कि भविष्य में भी महाविद्यालय के विद्यार्थी ऐसे राष्ट्रीय आयोजनों में बढ़–चढ़कर भाग लेकर संस्थान का नाम रोशन करते रहेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं