जिला बिलासपुर सैनिक कल्याण विभाग ने जिला बिलासपुर के वेटरन्स सैनिक व वीर नारियों वेटरन्स डे सेलिब्रेशन किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला बिलासपुर सैनिक कल्याण विभाग ने जिला बिलासपुर के वेटरन्स सैनिक व वीर नारियों वेटरन्स डे सेलिब्रेशन किया

 जिला बिलासपुर सैनिक कल्याण विभाग ने जिला बिलासपुर के वेटरन्स सैनिक व वीर नारियों वेटरन्स डे सेलिब्रेशन किया- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा 


प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा सैनिक कल्याण एंव विकास समिति एंव लीग अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना किसी पहचान की मोहताज नहीं भारतीय सेना का डंका पुरे विश्व मेें बजता है देश वासियों को भारतीय सेना पर नाज भी है और गर्व भी है

हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग जिला बिलासपुर के अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिला बिलासपुर सैनिक कल्याण विभाग द्वारा वैटरन्स सैनिकों व वीर नारियों के साथ वैटरन डे सेलीब्रेट किया।

वैटरन्स डे सेलिब्रेशन के चीफ गैस्ट उपायुक्त राहुल कुमार महोदय थे और उनको तिरंगा वैज स्कार्फ व कैप पहनाकर सम्मानित किया

वरिष्ठ अतिथि ब्रिगेडियर जगदीश वर्मा को भी तिरंगा वैज स्कार्फ और कैप से सम्मानित किया गया और कर्नल रजिंद्र कुमार, ग्रुप कैप्टन रजिंद्र राजपूत वीर चक्र कैप्टन रुप लाल लीग अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा बरर्ठीं ईकाई अध्यक्ष कैप्टन अमरनाथ धीमान को तिरंगा वैज स्कार्फ और कैप से सम्मानित किया गया।

 वरिष्ठ सैनिक रिखी राम धीमान गोपाल दास वीर नारी मीरा देवी वीर नारी निशा वीर नारी लीला देवी वीर नारियों सबको स्कार्फ और कैप से सम्मानित किया गया

उपायुक्त राहुल कुमार महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि सबको बधाई शुभकामनायें दी व देश की भारतीय सेना पर हमें गर्व महसूस होता है

लीग के अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने वैटरन डे सेलिब्रेशन पर सबको बधाई शुभ कामनायें दी और उपायुक्त महोदय जी को समस्यों के समाधान पर जोर देने को बताया गया उपायुक्त महोदय ने जल्द ही मीटिंग कर समस्यों का निवारण किया जायेगा।

 अध्यक्ष ने आगे बताया कि प्रोग्राम के बाद लीग की मीटिंग सर्किट हाउस बिलासपुर अयोजित की गई जिसमें जिला को आगे विकसित करने पर जोर देने को कहा और लीग का चार्ज परोपर तरिके से लेकर लीग की सदस्यता को बढ़ाया जाए लीग की मीटिंग में यह भी निर्णय लिया कि उपाध्यक्ष सुबेदार बलबीर सिंह चंदेल की घरेलू समस्य के कारण लीग में काम करना अंसभव है जिस कारण लीग के सभी उपस्थित औहदेदारों ने सर्वसम्मति से वारंट ऑफिसर अवतार सिंह चंदेल झंडुता को नियुक्त किया गया वारंट ऑफिसर अवतार सिंह चंदेल को बधाई देते हुए आगे परोपर काम करने का कहा गया तथा अध्यक्ष ने सभी को परिवार के तरह कंधे से कंधा मिलाकर काम करने कहा ताकि सैनिकों की एक मशाल हो एकता की पहचान हो और समस्यों का तभी हल होगा।

सुबेदार मेजर संजीव कुमार जिला कल्याण विभाग के सुप्रीडैंट विनोद कुमार सुबेदार रणजीत सिंह सुबेदार सागर सिंह चंदेल सुबेदार वचन सिंह चंदेल सुबेदार मेजर कुलवंत पटियाल कैप्टन सुरेंद्र कुमार राणा कैप्टन सोहन लाल मन्हास सुबेदार नानक चंद सुबेदार राज कुमार सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी सुबेदार रमेश कुमार, हवलदार प्रकाश चौहान हवलदार सलींद्र कुमार हवालदार रामपाल सुबेदार मेजर शालिग्राम सुबेदार सरबजीत सिंह सुबेदार रामकृष्न वारंट ऑफिसर अवतार सिंह चंदेल सुबेदार सुभाष चंद्र वीर नारी मीरा देवी वीर नारी निशा देवी और बहुत से वैटरन सैनिक व वीर नारियों ने वैटरन्स डे सेलिब्रेशन में बढ़चढ़कर भाग लिया।

       

कोई टिप्पणी नहीं