राजपूत सभा फतेहपुर की बैठक रेस्ट हाऊस फतेहपुर में हुई सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजपूत सभा फतेहपुर की बैठक रेस्ट हाऊस फतेहपुर में हुई सम्पन्न

 राजपूत सभा फतेहपुर की बैठक रेस्ट हाऊस फतेहपुर में हुई सम्पन्न,

गांव स्तर पर बैठकें करने का लिया निर्णय


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें राजपूत सर्वहित कल्याण सभा फतेहपुर की बैठक रविवार को रेस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रधान नरेंद्र मनकोटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

जिसमे सभा की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया.

बैठक बारे जानकारी देते हुए सभा प्रधान नरेंद्र मनकोटिया ने कहा बैठक दोरान सभा की सदस्यता बढ़ाने के लिए गांव स्तर पर बैठकें करने का निर्णय लिया गया.

वहीं उन्होने दूसरी बार उन्हें सभा का प्रधान बनाए जाने पर सभा से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया,

साथ ही सभा को बिश्वास दिलबाया कि जो जिम्मेबारी उन्हें सोंपी गई है उसे पूरी निष्ठां के साथ निभाया जाएगा.

इस मौक़े पर वायस चेयरमैन जगदेव पठानिया, प्रीतम ठाकुर,जोगिंदर गुलेरिया,सुरजीत जसरोटिया,प्रीतम ठाकुर, चरणजीत, अजय सिंह,बलदेव सिंह राणा, राय सिह, जोगिंदऱ पठानिया आदी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं