हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत पेंशनर्ज़ फोरम नगरोटा सूरियां इकाई की बैठक, एरियर व महंगाई भत्ता न मिलने पर रोष - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत पेंशनर्ज़ फोरम नगरोटा सूरियां इकाई की बैठक, एरियर व महंगाई भत्ता न मिलने पर रोष

 हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत पेंशनर्ज़ फोरम नगरोटा सूरियां इकाई की बैठक, एरियर व महंगाई भत्ता न मिलने पर रोष


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत पैशनर्ज फोरम ईकाई नगरोटा सूरियां की मासिक बैठक प्रधान ई त्रिलोक मैहरा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विश्राम गृह नगरोटा सूरियां में हुई। बैठक में 1-1-2016 से देय एरियर का भुगतान आज तक न होने पर रोष प्रकट किया गया तथा सरकार व प्रबंधक वर्ग से एक मुश्त एरियर का भुगतान करने की मांग की गई। बैठक में इस बात पर भी रोष प्रकट किया गया कि मंहगाई आज चौथे आसमान पर है तथा सरकार महंगाई भत्ता जारी करने बारे कुम्भकरणी नींद सोई हुई है जिसके लिए ईकाई ने प्रस्ताव में तुरंत महंगाई भत्ता जो कि आज तक देय है हिमाचल दिवस 25 जनवरी को एरियर सहित जारी करने की मांग की है।

      बैठक में विधुत बोर्ड में बिजली मित्रों की भर्ती, ठेकेदारी प्रथा को बंद कर स्थाई नियुक्तियां कर भर्ती करने की मांग की गई। प्रदेश में विधुत बोर्ड की दयनीय आर्थिक स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा गया कि बोर्ड जल शक्ति विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों से 850 करोड़ के लगभग विधुत बिलों का भुगतान अगर नहीं लेगा तो बोर्ड की आर्थिक स्थिति तो दयनीय होगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए ईकाई सचिव कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में 35 हजार से ज्यादा लोगों ने बोर्ड में धरोहर राशि जमा करवा नए मीटर लगाने हेतु आवेदन कर रखा है। परन्तु बोर्ड मीटर नहीं लगा पा रहा है 30 हजार से ज्यादा मीटर खराव पड़े हैं उन्हें बदला नहीं जा रहा है जिस कारण प्रत्येक माह हजारों रूपयों के राजस्व का नुक्सान हो रहा है।

         वहीं दूसरी ओर अच्छे भले काम कर रहे मीटरों को स्मार्ट मीटर लगा कर अनावश्यक बदला जा रहा है। जिसका पैंशनर्ज फोरम विरोध करती है। बैठक में एक स्वर से नगरोटा बगवां में पैंशनर्ज दिवस पर लिए इस फैसले का समर्थन किया गया जिसमें बोर्ड प्रबंधक वर्ग को देय भुगतान करने का एक माह का समय दिया गया था और भुगतान न होने की स्थिति में प्रदेश स्तरीय आन्दोलन की बात कही गई है। इस मौके पर सुदेश कुमारी, त्रिलोचन, जोगिंदर सिंह, ई प्रकाश चंद कंडवाल, नरेश कुमार, कुलदीप सिंह, ई सुधीर कुमार, लेख राज, प्रवीन सिंह, मधु गुलेरिया, चंचला देवी व पराक्रम सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं