सिध्यानी–डहणू–बाल्ट सड़क अपग्रेडेशन में अनियमितताओं का आरोप, मंत्री से जांच की मांग
सिध्यानी–डहणू–बाल्ट सड़क अपग्रेडेशन में अनियमितताओं का आरोप, मंत्री से जांच की मांग
रिवालसर : अजय सूर्या /
लोक निर्माण विभाग मंडल नेरचौक के अंतर्गत सिध्यानी–डहणू–बाल्ट 9 किलोमीटर सड़क मार्ग के अपग्रेडेशन कार्य में भारी अनियमितताओं को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष है। लोगों ने इस मामले को लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को लिखित शिकायत सौंपते हुए कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
शिकायत में बताया गया है कि उपरोक्त सड़क मार्ग के अपग्रेडेशन का कार्य करने वाली थर्मोस्टेट कंपनी अधूरा काम छोड़कर पिछले कुछ महीनों से गायब है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से यह कार्य पिछले दो वर्षों से चल रहा था, लेकिन अब सड़क पर न तो कंपनी की मशीनरी नजर आ रही है और न ही मजदूर।
आरोप है कि कंपनी ने आनन-फानन में सड़क की आधी-अधूरी कटिंग कर उस पर पहले एफडीआर बिछा दी और बाद में अधूरी टायरिंग कर कार्य छोड़ दिया। बरसात के दौरान सड़क पर गिरा मलबा भी आज तक नहीं उठाया गया है। पूरे 9 किलोमीटर सड़क मार्ग पर कहीं भी पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं किया गया है। इसके अलावा तंग स्थानों व डीपीआर में चिह्नित स्थानों पर डंगे नहीं लगाए गए हैं। कलवर्ट और पुलियों का कार्य भी केवल नाम मात्र का ही हुआ है।
कटिंग से निकले मलबे की डंपिंग जिन स्थानों पर की गई है, वहां न तो डंगे लगाए गए हैं और न ही क्रेट वॉल बनाई गई है, जिससे भविष्य में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि इन अनियमितताओं को लेकर वे पहले भी विभागीय अधिकारियों के समक्ष शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा करोड़ों रुपये स्वीकृत किए जाने के बावजूद इस परियोजना में धन का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से बंद पड़े कार्य को शीघ्र शुरू करवाने और अब तक किए गए बेतरतीब व घटिया कार्य की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
वहीं इस संबंध में नेरचौक (चक्कर) मंडल के अधिशासी अभियंता डी. आर. चौहान ने बताया कि लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कंपनी के समक्ष मामला उठाया गया है और बंद पड़े कार्य को जल्द शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं