टी वी रोग पर कार्यशाला मे चार हल्को के चिकित्सा अधिकारी हुए शामिल
टी वी रोग पर कार्यशाला मे चार हल्को के चिकित्सा अधिकारी हुए शामिल
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश क़े आयुष विभाग उपमंडल नूरपुर में एक दिवसीय सी०एम०ई० का आज आयोजन सम्पन्न हुआ। इसके मुख्य संयोजक डॉo रवि शर्मा उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी नूरपुर के प्रयासों से यह एक दिन की कार्यशाला जो राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम एवं टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत हुई। इसमें उपमंडल नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर और ज्वाली के लगभग 70 आयुष चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में जनता में टीबी के प्रति जागरूकता, तुरंत परीक्षण, जल्द इलाज, विभिन्न परीक्षण विधियाँ, टीबी के प्रकार, इसके रोकथाम तथा भारत को टीबी मुक्त बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। डॉo रवि शर्मा ने बताया कि हर वर्ष लगभग 3-5 लाख लोगों की मृत्यु क्षयरोग के कारण होती है और इसमें लगातार कमी भी आ रही है लेकिन क्षयरोग मुक्त भारत बनाने के लिए चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हर चिकित्सक एवं सहायक लोगों इस तरह के भविष्य में भी ट्रेनिंग होती रहनी चाहिए। इस
कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकार के प्रश्न आयुष चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इस कार्यशाला में पूछे गयेl जिस का डॉo आर०के० सूद जिला टीबी अधिकारी तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ डॉ निकेत ने जवाब दिया। इस कार्यशाला में सभी आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प लगाने का फैसला लिया। डॉo रवि शर्मा ने अपने अधीनस्थ सभी चिकित्सा अधिकारियों को ऐसे कैम्प तुरंत लगाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी क्षयरोगी छूट ना पाए। सभी अधिकारियों ने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्षयरोग विहीन भारत की शपथ ली। जिला टीबी अधिकारी ने डॉo रवि शर्मा का इस अनोखी सराहनीय पहल के लिए हृदय की गहराई से धन्यवाद दिया।
इस एक दिवसीय कार्यशाला के पूर्व दो आयुष उपमंडल नूरपुर और ज्वाली की प्रशासनिक मीटिंग भी उपस्थित हुई जिसमें जिला आयुष अधिकारी डॉo बृजनन्दन शर्मा बतौर अध्यक्ष एवं उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी ज्वाली डॉo रितु विशेष रूप से उपस्थित रहींl आयुष विभाग में पहली बार आयोजित इस तरह की क्षयरोग पर आधारित सी०एम०ई० की आयुष विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों ने जमकर प्रशंसा की। सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सभी लाभान्वित ए०एम०ओ० द्वारा कार्यक्रम के सूत्रधार एवं मुख्य संयोजक डॉo रवि शर्मा का धन्यवाद किया और सफल आयोजन पर बधाई दी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी डॉक्टरों को प्रमाण पत्र प्रदान कर भविष्य में भी ऐसी ज्ञानवर्धक ट्रेनिंग करने का अनुरोध कर कार्यक्रम समापन हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं