प्रोफेसर अनुपमा सिंह की पहल से 11 वर्षीय जयंत को मिला समय पर इलाज का संबल, AIIMS दिल्ली में शीघ्र होगा ऑपरेशन
प्रोफेसर अनुपमा सिंह की पहल से 11 वर्षीय जयंत को मिला समय पर इलाज का संबल, AIIMS दिल्ली में शीघ्र होगा ऑपरेशन
रिवालसर : अजय सूर्या /
समाज के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय सरोकार का परिचय देते हुए प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने मंडी निवासी 11 वर्षीय बालक जयंत के इलाज के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। जयंत गंभीर बीमारी स्कोलियोसिस (रीढ़ की हड्डी का S-आकार में मुड़ जाना) से पीड़ित है, जिसके लिए रीढ़ की हड्डी का जटिल ऑपरेशन आवश्यक है।
जयंत के माता-पिता कमलेश और संजय लगभग दो माह पूर्व प्रोफेसर अनुपमा सिंह से उनके निवास पर मिले थे। उन्होंने अपने बेटे की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति और आर्थिक असमर्थता से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने AIIMS दिल्ली के संबंधित चिकित्सकों से संपर्क किया तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से समन्वय स्थापित कर जयंत के ऑपरेशन की तिथि शीघ्र सुनिश्चित करवाई।
जानकारी के अनुसार जयंत का ऑपरेशन पहले लगभग छह माह बाद प्रस्तावित था, लेकिन प्रोफेसर अनुपमा सिंह के प्रयासों से अब यह ऑपरेशन निर्धारित समय से करीब छह माह पूर्व तय कर दिया गया है, जिससे बच्चे को समय रहते उपचार मिल सकेगा।
इसी क्रम में प्रोफेसर अनुपमा सिंह एवं पुष्पा ठाकुर ने जयंत के निवास पर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और बच्चे के इलाज के लिए सहयोग राशि प्रदान की। उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
जयंत की माता कमलेश ने बताया कि यह बीमारी दुर्लभ होने के साथ-साथ अत्यंत खर्चीली है और इलाज का कुल खर्च परिवार की आर्थिक क्षमता से कहीं अधिक है। उन्होंने समाज के लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि अब तक जो सहयोग मिला है वह सराहनीय है, लेकिन इलाज के लिए अभी और सहायता की आवश्यकता है।
प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे जयंत और उसके परिवार के साथ खड़े हों, ताकि बच्चे का ऑपरेशन समय पर हो सके और उसका भविष्य सुरक्षित किया जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं