ग्राम पंचायत हलाण 2 में फॉर्मर रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन
ग्राम पंचायत हलाण 2 में फॉर्मर रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन
पतली कूहल : ओम बौद्ध /
एग्रीस्टैक परियोजना के अंतर्गत फार्मर आईडी बनाने के चलते रविवार को ग्राम पंचायत हलाण 2 में किसानों की सुविधा के लिए निःशुल्क फॉर्मर रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन लोक मित्र संचालक सुदर्शन ठाकुर व वीएलई रीतिका द्वारा ग्राम पंचायत में स्थापित लोक मित्र केंद्र में किया गया।इस शिविर में स्थानीय किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की गई। इस शिविर में पंचायत के 50 किसानों ने पंजीकरण करवाया।
इस मौके पर पंचायत प्रधान सीमा देवी, पंचायत सचिव सुंदर सिंह और वार्ड सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधान सीमा देवी ने कहा कि सभी किसानों को फार्मर आईडी बनाना सरकार ने अनिवार्य किया है। कुछ किसान अधूरी जानकारी के चलते सोच रहे है कि यह आईडी केवल किसान सम्मान निधि में पात्र किसानों के लिए हैं, जबकि यह आईडी सभी किसानों को बनानी है। उन्होंने पंचायत के सभी किसानों से आग्रह किया कि वे सभी जल्दी से जल्दी अपनी फार्मर आईडी को बनवा ले ताकि भविष्य में कोई परेशानी न उठानी पड़े। शिविर में भिखम राम , गेख राम , नील चंद ,बन्तू देवी , बुद्धि सिंह और बहादुर सिंह सहित कई अन्य किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया ।


कोई टिप्पणी नहीं