प्रदेश का ऐतिहासिक बृजराज स्वामी मंदिर क्षेत्रवासियों के दिलों की धड़कन बना - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश का ऐतिहासिक बृजराज स्वामी मंदिर क्षेत्रवासियों के दिलों की धड़कन बना

 प्रदेश का ऐतिहासिक बृजराज स्वामी मंदिर क्षेत्रवासियों के दिलों की धड़कन बना


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर प्रदेश के ऐतिहासिक श्री बृज राज स्बामी मंदिर मे आज भगवान श्री कृष्ण व मीराबाई की मूर्तियों क़े आज के दर्शन मंदिर के पुजारी द्वारा करवाए जाते हैं l यह मंदिर भारत सरकार के पुरातत्व विभाग के ऐतिहासिक किले में स्थित है जहां रोजाना काफी संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में विराजमान मूर्तियों के दर्शन साक्षात रूप में करते हैं l उत्तरी भारत करवाएंगे का यह ऐतिहासिक मंदिर अभी तक अपने निर्णय को लेकर अदालत में विचारधीन है l प्रदेश सरकार अदालत में मामला विचारधीन होने के कारण इस मंदिर को टूरिज्म के रूप में विकसित श्रद्धालुओं के लिए नहीं कर पा रही हैl प्रदेश में फील्ड मार्शल के नाम पर अपनी पहचान रखने वाले सत महाजन ने वीरभद्र सरकार में टूरिज्म मंत्री रहते हुए इस मंदिर तक एक सड़क का निर्माण करवाया था जिसका आज श्रद्धालु फायदा ले रहे हैंl पुरातत्व विभाग के ऐतिहासिक किले में अगर एक सड़क बना दी जाए तो श्रद्धालुओं को काफी लाभ होगाl इस मामले में कुछ सामाजिक संस्थाओं ने भारत सरकार के पुरातत्व विभाग से आग्रह किया है कि वह एक केंद्र की टीम को भेजकर इस जनता की समस्या का समाधान मोदी सरकार के रहते हुए जनहित मे करवाएl पुरातत्व विभाग के नियम अनुसार ऐतिहासिक किले में कोई भी काम पुरातत्व विभाग की परमिशन के बगैर नहीं हो सकता l इस मंदिर में एक कमेटी का गठन एसडीएम नूरपुर द्वारा किया गया था वही कमेटी एसडीएम के नेतृत्व में इस कमेटी की देखरेख कर रही हैl एसडीएम नूरपुर की शिरकत में इस मंदिर का आधुनिकरण तकनीकी रूप मे किया गया है l मंदिर से होने वाली आमदनी को सामाजिक सेवाओं में भी उपयोग किया जाता हैl इस कमेटी का गठन कुछ साल पहले नूरपुर एसडीएम द्वारा जनहित पर किया गया थाl उसे समय यह कमेटी स्वर्गीय आर क़े महाजन समाज सेवक व नूरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष के पद पर गठित की गई थी आज उनके लगाए गए इस पौधे को कमेटी ने इस मंदिर को आधुनिक रूप में विकसित करने के लिए मंदिर से होने वाली आमदनी का उपयोग करके इस मंदिर को एक नया जीवनदान दिया हैl हिमाचल सरकार के एक पूर्व मंत्री ने बीजेपी सरकार मे क्षेत्रवासियों को यह आश्वासन दिया था कि ऐतिहासिक किले पर लाइटिंग व्यवस्था की जाएगी लेकिन आज तक इस ऐतिहासिक किले पर लाइटिंग व्यवस्था मौजूदा सरकार क़े विधायक व सांसद से क्षेत्र वासियों को उम्मीद है कि बीजेपी के इस सपनों को केंद्र सरकार से जनहित मे करवाएगे l

कोई टिप्पणी नहीं