एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग जिला बिलासपुर की बैठक 15 जनवरी को गेहड़ुवी में
एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग जिला बिलासपुर की बैठक 15 जनवरी को गेहड़ुवी में
एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश की मीटिंग आर्मी डे 15 जनवरी 2026 को गेहड़ुवी (ठाकुर द्वारे) में आयोजित की जायेगी-- अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा
बिलासपुर
एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक लीग की मीटिंग आर्मी स्थापना दिवस 15 जनवरी 2026 को सुबह 11वजे गेहड़ुवी ठाकुर द्वारे में रखी गई है यह मीटिंग एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग की कोर कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है और मीटिंग की अध्यक्षता वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति द्वारा किया गया है लीग के एक साल के कार्यकाल में जो कार्य किये गए उनकी समीक्षा की जायेगी।
इस लीग के गठन में लगभग एक साल 3 महीने का समय हो चुका है लीग के चुनाव में बिलासपुर के लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा सैनिकों व वीर नारियों ने भाग लिया और इस लीग में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा को सभी सैनिकों की सहमति से चुना गया था और उपाध्यक्ष सूबेदार बालवीर चंदेल को चुना गया लीग का सचिव नायब सूबेदार राजकुमार पटियाल को चुना गया और हर क्षेत्र से अलग-अलग लीग की कमेटी का गठन किया गया और अध्यक्ष उपाध्यक्ष सह सचिव का चुनाव किया गया और इस लीग को सभी की सहमति से 3 महीने का टाइम दिया गया था यहां लीग को तीन महीने तक सैनिकों और वीर नारियों के हित में और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर काम करने का समय दिया गया था 3 महीने बाद एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग के काम की समीक्षा की गई काम बहुत अच्छा पाये जाने पर लीग का कार्यकाल पांच साल तक किया गया था। लीग अध्यक्ष ने बताया कि इस लीग का गठन स्टेट लेवल में किया जाएगा इससे पहले भी बिलासपुर में लीग बना था लेकिन किसी भी कार्य में हिस्सेदारी न लेने के कारण वैटरन सैनिक व वीर नारियों के वैलफेयर सम्बन्धित कोई कार्य न होने पर जिस कारण इसलिए 20 सितंबर 2025 को नया गठन किया गया था सभी सैनिकों ने इस गठन की सहमति जताया, इस लीग की मीटिंग में हर क्षेत्र से लगभग 40 -40 भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे और अपनी अपनी समस्याएं और अपने विचार यहां पर प्रकट किया और सभी सैनिकों की सहमति से इसका गठन किया गया इस मौके पर कैप्टन बालक राम शर्मा ने सैनिकों को एकजुट होकर हर क्षेत्र में आगे आने को प्रेरित किया और कैप्टन बालकराम शर्मा जी ने बताया कि इस लीग के लिए जल्द ही हम सरकार द्वारा ऑफिस और मीटिंग के लिए जगह का प्रावधान करेंगे और कैप्टन बालकराम शर्मा ने बताया कि जो भूतपूर्व सैनिक को अभी तक इस लीग के बारे में जानकारी नहीं मिला है या अधूरा जानकारी मिला है तो हर क्षेत्र से चुने हुए लोग उन भूतपूर्व सैनिकों को इस लीग के बारे में जानकारी देंगे और सभी एक जुट होकर इस लीग में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी लेंगे और हर जगह हम एकजुट होकर हर सैनिक परिवारों व वीर नारियों के वैलफेयर और समस्यों और सामाजिक कार्यों के काम ज्यादा जोर-शोर से करेंगे धन्यवाद।


कोई टिप्पणी नहीं