नूरपुर पुलिस द्धारा गुमशुदा व्यक्ति की पहचान करके सुरक्षित पहुंचाया परिजनों के हवाले
नूरपुर पुलिस द्धारा गुमशुदा व्यक्ति की पहचान करके सुरक्षित पहुंचाया परिजनों के हवाले
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर के अन्तर्गत पुलिस थाना डमटाल के अधीन एक अज्ञात व्यक्ति ललित कुमार साहू पुत्र राम गोपाल साहू निवासी वार्ड नं0 02 सिटीपारा बलौदा बाजार पवनी जिला बलौदा बाजार-भाटापारा छतीसगढ, उम्र 40 वर्ष के गुमशुदा होने के बारे में सूचना प्राप्त हुई थीl जिस पर पुलिस थाना डमटाल की टीम द्धारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए अज्ञात व्यक्ति को खोजकर अपने साथ पुलिस थाना में लाया गया व पूछताछ के दौरान उपरोक्त व्यक्ति के परिवार के सदस्यों से बजरिया दूरभाष संपर्क किया गयाl जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के परिजन तत्काल पुलिस थाना डमटाल पहुंचे तथा गुमशुदा व्यक्ति ललित कुमार साहू को उसकी पत्नी सत्यभामा के हवाले किया गया । पुलिस जिला नूरपुर आम जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध व्यकित या गतिविधि की सूचना तुरन्त पुलिस हैल्पलाईन नम्बर 112 या पुलिस कन्ट्रोल रुम पुलिस जिला नूरपुर फोन नम्बर 01893-299400/9317750026 पर दें । पुलिस जिला नूरपुर सदैव आपकी सेवा में तत्पर है ।


कोई टिप्पणी नहीं