उपप्रधान के रूप में पांच साल की उपलब्धियों का ब्यौरा जनता की अदालत में पेश : राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपप्रधान के रूप में पांच साल की उपलब्धियों का ब्यौरा जनता की अदालत में पेश : राणा

 उपप्रधान के रूप में पांच साल की उपलब्धियों का ब्यौरा जनता की अदालत में पेश : राणा


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

विकास खंड नगरोटा सूरियां के अधीनस्थ पड़ती पंचायत डोल भटहेड़ के उपप्रधान साधू राम राणा ने अपने उपप्रधान के रूप में पांच साल की उपलब्धियों का ब्यौरा पंचायत डोल भटहेड़ की जनता के सामने पेश करते हुए कहा कि आज से पांच वर्ष पूर्व पंचायत डोल भटहेड़ की जनता ने मुझे भारी मतों से उपप्रधान के रूप में चुना था। राणा ने कहा कि जब त्रिकोणीय मुकाबले में भी मुझे भारी मतों से जीत प्राप्त हुई थी तभी मेरे मन में विचार आया था कि भारी मतों की जीत का मतलब है कि जनता को मुझसे बहुत सी विकास को लेकर उम्मीदें हैं और जिन्हें पूरा 

 पूरा करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है और फिर बिना वक्त गंवाए मेंने डोल पंचायत की सामान्य समस्यों और व्यक्तिगत समस्यों को लेकर एक रोड़ मैप बना कर कार्य करना शुरू किया और सर्वप्रथम मैंने समाजिक सुरक्षा पैंशन केलिए अभियान शुरू किया और जिसका आज परिणाम यह है पंचायत डोल भटहेड़ में एक भी ऐसा पात्र व्यक्ति नहीं है जो समाजिक सुरक्षा पैंशन से वंचित रह गया हो और इसके इलावा अनुसूचित जाति के आईआरडीपी में चायनित परिवारों को घरेलू सोलर लाइटें मुफ्त योजना के अन्तर्गत स्वीकृत करवा कर 20 घरों में सोलर लाइटें लगवाई और जनसहयोग योजना 15/85 के अंतर्गत 25 सोलर लाइट स्वीकृत करवा कर हर वार्ड की वस्तियों को रोशनी से जगमग किया गया। वर्षों से पंचायत भवन की समस्या से जूझ रही पंचायत वासियों के हल हेतु आधुनिक तीन मंजिल पंचायत भवन के निमार्ण हेतु भुमि की व्यवस्था सहित अन्य समस्त औपचारिकताएं पूरी करते हुए अथक प्रयासों से एक करोड़ पंद्रह लाख राशि स्वीकृत करवा कर पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया जिसकी पहली मंजिल का लगभग 90% कार्य पूरा हो गया है। इसके अलावा पंचायत के हर वार्ड में समस्त पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विकास को लेकर पूरा सहयोग किया और तीन लाख का सार्वजनिक शौचालय का निर्माण दुराना बजार में करवाने के साथ ही राजकीय माध्यमिक पाठशाला में तीन कमरों का बजट स्वीकृत करवा कर जनसहयोग से राशि एकत्रित करके पांच कमरों एवं शौचालय का निर्माण करवाने के साथ ही बिजली की समस्या के स्थाई हल हेतु सोलर पैनल स्थापित करवा कर हर कमरे में दानी सज्जनों से पंखे लगाकर अपने आंशिक योगदान से नर्सरी टीचर्स की व्यवस्था करवाने के साथ ही पाठशाला प्रांगण में ख़तरा बने पेड़ों को विभागीय स्वीकृति प्राप्त करके कटवाया गया और उपप्रधान के रुप में मिलने वाली मानदेय राशि को गरीब बेटियों की शादियों स्कूली शिक्षा एवं बिमारियों से पीड़ित ग़रीब परिवारों पर खर्च किया गया। राणा ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रिक्रिया है और इसे अंतिम रूप देना किसी के बस की बात नहीं है। जब राम भगवान को भी स्वर्ग से आए दूत ने राम जी कहा था कि जिन कार्यों को करने केलिए आप धरती पर अवतारित हुए थे वह कार्य अब पूरे हो चुके हैं और आप बापिस स्वर्ग में लौट चलें तब राम भगवान ने भी दूत का संदेश सुनकर बहुत ही रुंधे गले से कहा था कि धरती पर रहकर कुछ और कार्यों को करने की तमन्ना अब दिल में थी लेकिन विधाता की नियमावली से यह तमन्ना अधूरी रह जाएगी। अतः अभी पंचायत डोल भटहेड़ में बहुत से शेष अपेक्षित विकास कार्यों को करने की तमन्ना दिलो दिमाग पर बनी हुई है लेकिन आगामी 22 जनवरी को सेवाकाल पूरा होने पर शेष अपेक्षित विकास कार्यों को पुनः मौका मिलने या फिर आगे चुनकर आने वाले हर स्तर के जनप्रतिनिधियों से करवाने केलिए प्रयासरत रहते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं