सीटू का पडडल पार्किंग में धरना, वेनेजुएला पर अमरीकी हमले की कड़ी निंदा - Smachar

Header Ads

Breaking News

सीटू का पडडल पार्किंग में धरना, वेनेजुएला पर अमरीकी हमले की कड़ी निंदा

 सीटू का पडडल पार्किंग में धरना, वेनेजुएला पर अमरीकी हमले की कड़ी निंदा


मंडी

सीटू जिला कमेटी ने आज पडडल पार्किंग में धरना-प्रदर्शन कर वेनेजुएला के खिलाफ अमरीकी सैन्य हमले तथा राष्ट्रपति निकोलस मडुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस के कथित अपहरण की कड़ी निंदा और भर्त्सना की। प्रदर्शनकारियों ने इसे संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषणा पत्र का खुला उल्लंघन बताते हुए एक संप्रभु राष्ट्र पर सीधा हमला करार दिया।

धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा वेनेजुएला के तेल भंडारों पर कब्जे की बात कहे जाने से हमले के पीछे की असली मंशा उजागर हो गई है। वहीं अमरीकी विदेश सचिव मार्को रूबियो द्वारा क्यूबा और मैक्सिको को अगला निशाना बताए जाने को अमरीकी साम्राज्यवादी नीति का खतरनाक संकेत बताया गया।

सीटू नेताओं ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति-2025 के जारी होने के कुछ ही दिनों के भीतर आए इन बयानों से स्पष्ट है कि अमरीका सैन्य बल के जरिए दुनिया पर अपना वर्चस्व थोपना चाहता है। उन्होंने इसे मुनरो सिद्धांत का ‘ट्रंपीय रूप’ बताते हुए कहा कि अमरीका पूरे पश्चिमी गोलार्द्ध को अपने पिछवाड़े की तरह नियंत्रित करना चाहता है।

वक्ताओं ने बताया कि वेनेजुएला से आ रही खबरों के अनुसार वहां की जनता अमरीकी हमले के खिलाफ और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए एकजुट हो रही है। सीटू ने वेनेजुएला की संघर्षशील जनता के प्रति समर्थन और एकजुटता व्यक्त की।

इस मौके पर वामपंथी पार्टियों ने अमरीकी हमले के खिलाफ तथा लातीनी अमरीकी देशों के समर्थन में देशव्यापी विरोध कार्रवाइयों का आह्वान किया। साथ ही भारत सरकार से मांग की गई कि वह अमरीकी हमले की निंदा करे और वेनेजुएला के साथ मजबूती से खड़ी हो।

धरना-प्रदर्शन में सीटू जिला महासचिव राजेश शर्मा सहित सुरेश सरवाल, वीना वैद्य, गोपेंद्र, सुरेंद्र कुमार, प्रवीण, नीरज सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं