गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज सोमवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में एसडीएम अरुण शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को यह समारोह स्थानीय राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा तथा प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान पुलिस, एनसीसी-एनएसएस तथा स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम को भव्य एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जा सके। इस
बठक में डीएसपी चन्द्र पाल सिंह, तहसीलदार राधिका सैनी,एनपीएस स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद डोगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं