मनाली पुलिस ने अनधिकृत रूप से सड़क किनारे पार्क किए गए दर्जनों वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए चालान - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली पुलिस ने अनधिकृत रूप से सड़क किनारे पार्क किए गए दर्जनों वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए चालान

 मनाली पुलिस ने अनधिकृत रूप से सड़क किनारे पार्क किए गए दर्जनों वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए चालान


मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली पुलिस द्वारा रविवार को आई बैक्स चौक से मनाली थाना तक अनधिकृत रूप से सड़क किनारे पार्क किए गए दर्जनों वाहनों के विरुद्ध द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए गए। प्रशासन द्वारा और पुलिस द्वारा इन वाहनों को इस स्थान पर पार्क न करने के बारे में कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं, परंतु वाहन चालक बेतरतीब ढंग से यहां वाहन पार्क कर देते हैं l मनाली पुलिस के अनुसार इन स्थानो पर वाहनों के पार्क होने से दोनों दिशाओं में वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से नहीं हो पाता, जिसके कारण अक्सर यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है l 

मनाली पुलिस ने आम जन मानस व वाहन चालकों को उपरोक्त स्थान पर अपने वाहन पार्क न करने की हिदायत दी है कहा कि अन्यथा प्रतिदिन इन वाहनों के चालान किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा कहा गया है कि अपने-अपने वाहनों को अपने घर की पार्किंग अथवा प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें तथा क्षेत्र को स्वच्छ रखने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने में पुलिस का पूर्ण सहयोग करें। स्थानीय लोगों ने पुलिस द्वारा चलाई गई इस मुहिम की खूब सराहना की है l कहा कि मनाली का पूरा फुटपाथ दुकानों से भरा रहता है जिस से पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती थी l सड़क खाली होने से दुर्घटना होने की भी आशंका कम होगी l

कोई टिप्पणी नहीं