नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के समेला गाँव में पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कल्याण का व्यापक कार्यक्रम आयोजित
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के समेला गाँव में पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कल्याण का व्यापक कार्यक्रम आयोजित
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र क़े गांव समेला गाँव की पंचायत पुंदर जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में आज एक व्यापक पर्यावरण एवं सामाजिक कल्याण भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन सेव अर्थ फाउंडेशन के निदेशक बृजेश पठानिया ने की।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना और सतत विकास को बढ़ावा देना रहा। इसी क्रम में फाउंडेशन द्वारा 800 निःशुल्क पौधों का वितरण किया गया। इनमें औषधीय, फलदार तथा व्यावसायिक महत्व के पौधे शामिल थे।मोरिंगा (सहजन) के औषधीय गुणों एवं व्यावसायिक उत्पादन पर विशेष जानकारी दी गई। इस अवसर पर फलदार पौधे वितरित किए गए। वहीं पी 23 यूकेलिप्टस, अफ्रीकन महोगनी, नीम और ग्लूबेरी जैसे इमारती एवं व्यावसायिक पौधे भी प्रदान किए गए।सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में फाउंडेशन ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही महिला एवं युवा सशक्तिकरण हेतु स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने के लिए आगामी कार्यशालाओं की योजना साझा की गई। इसके अलावा श्रम विभाग की विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत अर्जुन सेव अर्थ फाउंडेशन ने समेला गाँव को 1 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2027 तक गोद लेने की घोषणा की, जिसके अंतर्गत गाँव के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर सहयोग दिया जाएगा।कार्यक्रम में ग्राम सुधार सभा समेला के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभा अध्यक्ष नजीर खान सहित गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में ग्राम सभा समेला एवं स्थानीय ग्रामीणों ने अर्जुन सेव अर्थ फाउंडेशन की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे गाँव के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


कोई टिप्पणी नहीं