32 मील–रानीताल सड़क मार्ग पर लपियाना के समीप मोड़ पर बरसात में गिरा था ल्हासा
32 मील–रानीताल सड़क मार्ग पर लपियाना के समीप मोड़ पर बरसात में गिरा था ल्हासा
मोड़ पर सड़क किनारे पड़े मलवे को उठाना भूला विभाग।
शाहपुर : जनक पटियाल /
32 मील–रानीताल सड़क मार्ग लपियाणा के समीप मोड़ पर बरसात के दौरान मोड़ पर पहाड़ी दरकने से एक लहासा गिर गया था। जिसके कुछ मलवे को उस समय विभाग ने उठा दिया था। लेकिन अब भी काफी मलवा वैसे ही पड़ा हुआ है। जिसमें एक बड़ा पत्थर भी है। मोड़ होने के कारण खतरा बना हुआ है। लेकिन विभाग ने मलवे आज तक नहीं उठाया गया है, जिससे इस मोड़ पर सफर करने वाले वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय पहाड़ी से भारी मात्रा पड़े मलवे को संबंधित विभाग द्वारा अब तक इसकी पूरी तरह से नहीं उठाया गया। सड़क किनारे मलवा पड़ा होने से मोड़ संकरा हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। अब दोपहिया वाहन चालकों को बारिश की स्थिति के लिए यह रास्ता और भी खतरनाक साबित होगा। क्योंकि फिसलन और अचानक पत्थर आने का हमेशा खतरा बना रहेगा। ग्रामीणों और वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क से ल्हासे का मलबा हटाया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते मलबा नहीं हटाया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं