ग़लत नीतियों के कारण मनाली की सुंदरता को लग रहा ग्रहण l - Smachar

Header Ads

Breaking News

ग़लत नीतियों के कारण मनाली की सुंदरता को लग रहा ग्रहण l

 ग़लत नीतियों के कारण मनाली की सुंदरता को लग रहा ग्रहण l 

 अतिक्रमण ने घेरा मनाली बाजार: गौतम ठाकुर 


मनाली : ओम बौद्ध /

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौतम ठाकुर ने नगर परिषद मनाली के कार्यकारी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी ने न केवल अपने प्रशासनिक दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया, बल्कि जानबूझकर नियमों की अनदेखी की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध रेहड़ी-फड़ी और अतिक्रमण को संरक्षण देने का कार्य किया है।

गौतम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कार्यकारी अधिकारी द्वारा ट्रेडर्स वेंडिंग कमेटी (TVC) का गठन जान बूझकर नहीं किया गया, ताकि शहर में अव्यवस्था बनी रहे और अवैध गतिविधियों को खुली छूट मिलती रहे। इसके साथ ही आज तक किसी भी प्रकार के अधिकृत वेंडिंग ज़ोन घोषित नहीं किए गए, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसरों से वंचित कर बाहरी और अवैध तत्वों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कार्यकारी अधिकारी की गलत नीतियों लापरवाही और संभावित मिली भगत के कारण ही प्रतिदिन शाम होते ही सैकड़ों अवैध कब्जाधारी माल रोड पर काबिज़ हो जाते हैं और शहर की सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण कर मनाली जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल को ग्रहण लगाते है l

गौतम ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नगर परिषद मनाली के कार्यकारी अधिकारी की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है और यदि समय रहते उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो मनाली डेवलपमेंट काउंसिल (एमडीसी) इस पूरे मामले को उच्च प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर तक ले जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि मनाली एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है और हाल ही में सरकार द्वारा माल रोड के सौंदर्यकरण पर लगभग 70 लाख रुपये खर्च किए गए, लेकिन इसके बावजूद हालात यह हैं कि माल रोड पर पर्यटकों के बैठने तक की जगह नहीं बची है। शाम होते ही सैकड़ों प्रवासी मजदूर माल रोड के सभी बेंचों पर बैठकर बीड़ी, पान मसाला और गुटखा खाते खुले आम दिखाई देते हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि नगर परिषद मनाली द्वारा आज तक लेबर चौक का निर्माण ही नहीं किया गया, जिसके चलते पर्यटक माल रोड पर बैठकर शांति और आनंद का अनुभव नहीं कर पाते।

गौतम ठाकुर ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार पर्यटन के विकास और प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर गैर-जिम्मेदार अधिकारी अच्छे-भले फलते-फूलते पर्यटन को हानि पहुंचाने का काम कर रहे हैं और मनाली की छवि को धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही के वर्षों में अनेक स्थानों पर फूट पाथ को कवर कर अवैध दुकानों और फूड स्टाल का संचालन किया जा रहा है जिस से पैदल चलने वाले लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है l उन्होंने कहा कि street vendor ( protection of Street vending) act regulation of street vanding) act 2014 के अनुसार वेंडर को केवल नगर परिषद द्वारा चिन्हित वेंडिंग जोन में वैध लाइसेंस के साथ और पैदल मार्ग को बाधित किए बिना व्यवसाय करने की अनुमति है l इस का उलंघन करने बालों के खिलाफ नगर परिषद वेंडर का सामान जब्त, जुर्माना और लाइसेंस भी रद्द कर सकता है l प्रशासन इसे सख्ती से लागू करें तभी शहर, स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रह सके l

कोई टिप्पणी नहीं