चुवाड़ी ब्लॉक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जनरल हाउस बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

चुवाड़ी ब्लॉक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जनरल हाउस बैठक आयोजित

 चुवाड़ी ब्लॉक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जनरल हाउस बैठक आयोजित


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

चुवाड़ी ब्लॉक में आज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जनरल हाउस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला चंबा के अध्यक्ष श्री प्रवीण मेहता ने की।

बैठक में जिला कार्यकारिणी की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष  नरेश शर्मा, जिला महामंत्री  परीक्षित धवन एवं जिला मुख्य सलाहकार  पवन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इकाई चुवाड़ी के अध्यक्ष  कृष्ण राणा, महासचिव  अनूप शर्मा, संयुक्त सचिव  बंसीलाल सहित इकाई के लगभग 100 कर्मचारियों ने बैठक में भाग लिया।

बैठक की शुरुआत में इकाई चुवाड़ी के महासचिव  अनूप शर्मा ने जिला कार्यकारिणी का स्वागत किया, जिसके उपरांत इकाई अध्यक्ष  कृष्ण राणा द्वारा जिला पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला चंबा में ब्लॉक स्तर पर यह पहली जनरल हाउस बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से आए कर्मचारी साथियों ने अपनी-अपनी विभागीय समस्याओं को लिखित रूप में इकाई अध्यक्ष एवं महासचिव के माध्यम से जिला अध्यक्ष के समक्ष रखा। इस पर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों एवं समस्याओं को संबंधित विभागों तक भेजा जाएगा तथा राज्य स्तरीय मांगों को समय रहते राज्य अध्यक्ष एवं सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष ने इकाई चुवाड़ी के अध्यक्ष को निर्देश दिए कि सभी विभागों की समस्याओं का समाधान विभागवार बैठकों के माध्यम से किया जाए।

बैठक के अंत में जल शक्ति विभाग में कार्यरत  साहिल मरियाना के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं