पुलिस थाना फतेहपुर में दर्ज चोरी के मामले में बड़ी सफलता, चोरीशुदा संपत्ति बरामद
पुलिस थाना फतेहपुर में दर्ज चोरी के मामले में बड़ी सफलता, चोरीशुदा संपत्ति बरामद
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर के अन्तर्गत थाना फतेहपुर में शिकायतकर्ता सुमन देवी पत्नी वेद प्रकाश निवासी गांव भदवारा डा0 व तह0 फतेहपुर जिला कांगड़ा की शिकायत के आधार पर शिकायतकर्ता के पैतृक घर से छह पीतल के बर्तनों (बलटोहीयाँ) चोरी होने पर अभियोग संख्या 125/25 दिनांक 29.12.25 अधीन धारा 331(4), 305 BNS पंजीकृत किया गया था । जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त अभियोग में पेशेवर ढ़ग से कार्यवाही करते हुये साक्ष्यों की गहन जाँच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस अभियोग में 03 आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की थी । इस अभियोग में की गई जांच तथा गिरफतार आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर दिनांक 02.01.26 को इस अभियोग में चोरीशुदा संपत्ति 06 पीतल की बलटोहीयों (Brass utensils) को आरोपी हरदीप सिंह के रिहायशी मकान से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । बरामद की गई चोरीशुदा संपत्ति में 06 पीतल की बलटोहीयों की अनुमानित कीमत लगभग 1,30,000/- रुपये है । उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है । जिला पुलिस नूरपुर आम जनता से अपील करती है कि वे अपने आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके ।


कोई टिप्पणी नहीं