नूरपुर पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही-10.30 ग्राम चिट्टा बरामद-02 गिरफ्तार
नूरपुर पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही-10.30 ग्राम चिट्टा बरामद-02 गिरफ्तार
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अम्ल में लाते हुये पुलिस थाना नूरपुर के अधीन कण्डवाल में नाकाबंदी के दौरान एक बोलैरो जीप नं0 HP39C-7284 में सवार प्रभात सिंह उर्फ गौरव पुत्र सरदार सिंह राणा निवासी गांव व डा0 रेहलू जिला कांगडा हि0प्र0 व अविनाश पटियाल उर्फ अब्बू पुत्र सविन्द्र सिंह निवासी गांव चतरेहड जिला कांगडा के कब्जे से 10.30 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है lयह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने एक प्रेस नोट में देते हुए बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग अधीन धारा 21, 25, 29-61-85 एन डी एन्ड पीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । उपरोक्त अभियोग में दोनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।


कोई टिप्पणी नहीं