मनाली में अनाधिकृत तौर पर कार्य करने वालों पर फिर चला नगर परिषद का डंडा
मनाली में अनाधिकृत तौर पर कार्य करने वालों पर फिर चला नगर परिषद का डंडा
मनाली : ओम बौद्ध /
पर्यटन नगरी में अनाधिकृत तौर पर रेहड़ी फड़ी लगाकर कारोबार करने वालों के खिलाफ नगर परिषद का अभियान वीरवार को भी जारी रहा। वीरवार को नगर परिषद ने शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर कई कब्जे हटाए। इस दौरान सामान भी जब्त किया गया।
गौरतलब है कि नगर परिषद पिछले करीब पांच दिन से शहर में अवैध रूप से कारोबार करने वालों को खदेड़ रही है। बुधवार को वार्ड 7 और 6 में कार्रवाई हुई थी। वीरवार को विभिन्न वार्डों में बिना अनुमति लगाए गए ठेले, रेहड़ी, कुर्सियाँ, फ्लेक्स बोर्ड आदि कोहटाया गया। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी करुण भरमौरिया ने बताया कि वार्ड नंबर से तीन चाय की रेहड़ियाँ हटाई गईं। वार्ड 4 से 4 कुर्सियाँ जब्त की गईं। याक चौक क्षेत्र से गोलगप्पे की एक अवैध रेहड़ी को हटाकर जब्त किया गया। इसी वार्ड से बिना अनुमति लगाए गए दो अनधिकृत फ्लेक्स बोर्ड हटाए गए। उन्होंने कहा कि उक्त समस्त सामग्री अनधिकृत रूप से सार्वजनिक स्थान या फुटपाथ पर स्थापित पाई गई। जिन्हें नगर परिषद् मनाली द्वारा नियमानुसार उठाकर हटाया गया। बताया यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा। मालरोड़ पर भी समय समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। गोलगप्पे, गुलाब जामुन और ड्राई फ़्रूट बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। नगर परिषद के इस कार्य पर लोगों में खुशी की लहर है l स्थानीय लोगों ने बताया कि मई जून में भी नगर परिषद को यह कार्य करना चाहिए उस समय भी मनाली व आसपास के जगहों पर बाहरी लोगों द्वारा अवैध रूप से कारोबार करने का तांता लगा रहता है l नगर परिषद के इस मुहिम से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है l


कोई टिप्पणी नहीं