जिला पुलिस नूरपुर की विभागीय मासिक बैठक आज संपन्न हुई एसपी कार्यालय नूरपुर में
जिला पुलिस नूरपुर की विभागीय मासिक बैठक आज संपन्न हुई एसपी कार्यालय नूरपुर में
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने अपने कार्यालय में आज अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा हेतु एक मासिक बैठक का आयोजन कियाl इस बैठक में पुलिस जिला नूरपुर मे कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियो व थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियो और पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे तैनात शाखा प्रभारियो ने भाग लिया । बैठक में सक्रिय अपराधियों, नशा एवं अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी, बीट एवं रात्रि गश्त को बढ़ाने, महिला व साइबर सुरक्षा को मजबूत करने, सीसीटीवी निगरानी को सुदृढ़ करने तथा 112 शिकायतकर्ता की कॉल पर त्वरित कार्रवाई और प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया l अधिकारियों को अपराधियों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता नीति अपनाने और लंबित मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक मे विशेषकर चिटटा पर लगाम लगाने व सभी शैक्षणिक संस्थानो मे चिटटा को रोकने हेतु जागरुकता अभियान चलाने हेतु दिशा- निर्देश दिये गयेl


कोई टिप्पणी नहीं