ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिद्बपुर-घाड़ के वार्ड नं 6 मैं बन रहे मोक्ष धाम को लेकर विवाद शुरू हो गया है !
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिद्बपुर-घाड़ के वार्ड नं 6 मैं बन रहे मोक्ष धाम को लेकर विवाद शुरू हो गया है ! यह मोक्ष धाम लगभग साडे चार लाख रूपये की लागत से वन रहा है !
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
प्रापत जानकारी के अनुसार वार्ड न० 6 कि निवासी गुड्डी देवी नै बताया कि मैंने नम्बमबर महीने मैं कुलदीप कुमार से पांच कनाल भूमि खरीदी है ! उसने हमें यही जगह दिखाई थी कि यह मेरी जमीन है !जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है ! रजिसटरी होने के वाद मैने मोक्ष धाम का निर्माण करवा रहे उन्हें कहा था कि यह जमीन मैंने खरीद ली है ! लेकिन उनहोने
काम बंद नहीं किया ! वार वार कहने पर उन्होंने निर्माण जारी रखा ! पीलर लगभग वन चुके हैं लैंटर डालने कि तैयारी मैं है ! गुड्डी देवी नै इसी मामले को लेकर ज्वाली नयायालय मैं सोमवार को सटे के लिये प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया ! गुड्डों देवी का कहना है कि जव तक राज्सब अधिकारी द्बारा निशानदेही नहीं की जाती तब तक मोक्ष धाम के काम को रोका जाये ! उसने बताया यह मोक्ष धाम ग्राम पंचायत भरमाड़ मैं स्वीकृत है और वन रहा है ग्राम पंचायत सिद्धपुर -घाड़ मैं ! जहां पर यह वन रहा है भरमाड़ पंचायत की सीमा से लगभग एक किलो मीटर दूर वन रहा है ! और इसका निर्माण कार्य भरमाड़ पंचायत वार्ड सदस्य पवन कुमार की देख रेख मैं हो रहा है !
जब इस बारे सिद्धपुर - घाड़ पंचायत के सचिव सुशील कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि इस पंचायत के कार्यकाल मैं कोई भी एन ओ सी नहीं दी गयी है !
जव सिद्धपुर -घाड़ पंचायत की प्रधान पूनम धीमान से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि जो वार्ड नं 6 मैं भरमाड़ पंचायत द्बारा मोक्ष धाम का निर्माण किया जा रहा है ! इसके वारे मेरे कार्यकाल मैं कोई भी एन ओ सी नहीं दि गयी है ! अगर भविष्य मैं कोई जांच होती है तो इसके जिम्मेदार पंचायत होगी !
जव इस बारे समाज सेवक मदन कुमार धीमान से जानना चाहा तो उनहोंने बताया कि हमने मोक्ष धाम का काम बरसात मैं शुरू किया था ! उस समय गुड्डी देवी नै जमीन नहीं खरीदी थी ! उसने बताया कि अगर निर्माणधीन जगह पर गुड्डी देवी की जमीन निकलती है तो हम इसे उखाड़ देंगें !
इस वारे मस्त राम जिन्होंने भूमि दान की है से जानना चाहा तो उन्होंने बताया जिस जगह पर मोक्ष धाम बन रहा है वो मेरी जगह है ! हमने वरसात के समय मोक्ष धाम का का शूरू किया था और पीलर भी लगभग वन चुके हैं ! अब गुडडी देवी कह रही है यह जमीन मेरी है काम बंद कर दो ! मस्त राम ने वताया कि अगर यह जगह गुड्डी देवी की निकलती है तो मैं इसे इसी की जमीन के साथ जितनी मोक्षधाम की जगह
है ! उतनी मैं दे दूंगा !
जव इस बारे राजसव अधिकारी सिद्बपुर- घाड़ सुभाष कुमार राणा से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि जमीन दान कर्ता मस्त राम धीमान के नाम पर जमीन है ! लेकिन मोक्ष धाम के नाम पर कोई भी इंतकाल नहीं हुया है ना ही मोक्ष धाम के नाम पर जमीन है !
भरमाड़ पंचायत के वार्ड सदस्य पवन कुमार का कहना है कि मैंने पंचायत प्रधान सुशील कुमार के कहने पर काम लगाया है ! एन ओ सी के बारे मैं मुझे कोई भी जानकारी नहीं है !
इस बारे जव ग्राम पंचायत भरमाड़ के प्रधान सुशील कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया मैंने सिद्बपुर - घाड़ पंचायत मैं मोक्ष धाम का काम लगाया हुया है ! और मैंने पूर्व प्रधान से एन ओ सी ली है ! जमीन के वारे मैं मस्त राम धीमान एैफेडेविट दिया है !
इस बारे खंड बिकास अधिकारी ज्वाली मनोज कुमार शर्मा से जानना चाहा तो उनहोने वताया कि इस बारे अगर लिखित शिकायत आयेगी तो जांच निष्पक्ष तौर पर की जायेगी ! मोक्ष धाम का काम तवी लगता है जब जमीन मोक्ष धाम के नाम होगी ! रही वात एन ओ सी की काम स्वीकृत होने के वाद ही एन ओ सी ली जाती है !


कोई टिप्पणी नहीं