ग्रामीण क्षेत्रों तक आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : कृषि मंत्री - Smachar

Header Ads

Breaking News

ग्रामीण क्षेत्रों तक आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : कृषि मंत्री

 ग्रामीण क्षेत्रों तक आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : कृषि मंत्री


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रभावी कदम उठा रही है। ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों तक आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से अस्पतालों के भवनों, मशीनरी एवं आधारभूत ढांचे को चरणबद्ध तरीके से उन्नत किया जा रहा है।उन्होंने यह बात आज ज्वाली सिविल अस्पताल के दौरे के दौरान डॉक्टरों, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को आ रही समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त की।प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 200 बेडशीट, 100 कंबल, तकिए आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे। अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑटोमेटेड सफाई मशीन की मांग पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत कर इसका प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नई अस्पताल इमारत में प्रत्येक डॉक्टर कक्ष के साथ अटैच बाथरूम बनाए जाएंगे, ताकि डॉक्टरों और मरीजों को एक ही शौचालय का उपयोग न करना पड़े।इस अवसर पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग को अस्पताल के नए भवन एवं रेट्रोफिटिंग कार्य में तेजी लाने, विद्युत विभाग को नए ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई देने तथा जल शक्ति विभाग को अस्पताल में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग को अस्पताल परिसर के बाहर अनावश्यक वाहनों की पार्किंग रोकने तथा रात्रि गश्त बढ़ाकर शराबियों व हुड़दंग पर अंकुश लगाने के आदेश भी दिए।कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि ज्वाली सिविल अस्पताल में 50 बेड के अतिरिक्त नया अस्पताल भवन 6.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन है, जबकि पुराने भवन की रेट्रोफिटिंग पर 68 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल भवन की सुरक्षा के लिए रिटेनिंग वॉल तथा परिसर में इंटरलॉकिंग ब्लॉक बिछाने हेतु 37.34 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अस्पताल में दरवाजों, खिड़कियों, छत की पेंटिंग, सैनिटरी आइटम एवं अन्य मरम्मत कार्यों के लिए 10.77 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 6.16 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। एक्स-रे मशीन एवं अल्ट्रासाउंड के संचालन के लिए नए ट्रांसफार्मर की स्थापना हेतु 4 लाख रुपये तथा पुरानी अस्पताल इमारत में क्षतिग्रस्त रूफिंग एवं सीलिंग बदलने के लिए 23.77 लाख रुपये का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान विकसित किए जा रहे हैं, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, पूर्ण स्टाफिंग, आधुनिक उपकरण और बेहतर मूलभूत सुविधाओं के माध्यम से प्रदेशवासियों को घर-द्वार पर गुणवत्तापूर्ण और सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बैठक में एसडीएम नरेंद्र जरियाल, बीएमओ डॉ. अमन दुआ, एसएमओ डॉ. आशुतोष, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पत्रवाल, तहसील कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, चिकित्सक एवं अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं