मनाली में नग्गरआर्ट गैलरी में रूसी कलाकारों की सीज़न 4 प्रदर्शनी प्रदर्शित l
मनाली में नग्गरआर्ट गैलरी में रूसी कलाकारों की सीज़न 4 प्रदर्शनी प्रदर्शित l
7 जनवरी से 9 जनवरी तक खुली रहेगी प्रदर्शनी
मनाली : ओम बौद्ध /
वर्ष 2026 की पहली कला प्रदर्शनी “यूनिटी इन हार्मनी – सीज़न 4” का उद्घाटन आज निकोलस रोएरिच आर्ट गैलरी, नग्गर मनाली में रूसी क्यूरेटर लारिसा सुरजिना एवं भारतीय क्यूरेटर सुरेश कुमार नड्डा द्वारा किया गया। यह प्रदर्शनी लाआर्ट कन्वेंशन द्वारा दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर के सहयोग से आयोजित की जा रही है प्रदर्शनी 7 से 9 जनवरी 2026 तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। कला प्रेमियों, स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों से इस प्रदर्शनी में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।
निकोलस रोरिक आर्ट गैलरी हिमाचल प्रदेश की एक प्रमुख सांस्कृतिक धरोहर मानी जाती है। यह गैलरी महान रूसी कलाकार, दार्शनिक एवं विचारक निकोलस रोएरिच की स्मृति में स्थापित की गई थी और वर्षों से कला, संस्कृति एवं रचनात्मक संवाद का एक महत्वपूर्ण केंद्र रही है। हिमालय की गोद में स्थित यह गैलरी कला प्रदर्शनियों के लिए विशेष पहचान रखती है।
इस प्रदर्शनी का आयोजन ला आर्ट कन्वेंशन की संस्थापक एवं निदेशक देविका वर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। लाआर्ट कन्वेंशन इससे पूर्व भी देश के विभिन्न शहरों में सफल कला आयोजन कर चुका है, जिनमें दिल्ली सहित कई प्रतिष्ठित कला स्थलों पर आयोजित प्रदर्शनियाँ शामिल हैं। दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर के साथ यह सहयोग कला के माध्यम से सांस्कृतिक संवाद को और अधिक सशक्त करता है।
प्रदर्शनी में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 23 कलाकारों की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं। इनमें अंतरा, प्रीति मौर्य, राहुल, अलीना, रचना सूरी, निधि, प्रिया, गरिमा, देविका चोपड़ा, शलभा, हिमानी, अर्नब, सुनीता गोयल, नव्या, पूजा दलाल, अरुंधति, जुही, पिंकी लाहिड़ी, अमोघ, शैलजा, अल्का, अंजलि एवं चिताक्षी शामिल हैं।
प्रदर्शनी में प्रस्तुत कलाकृतियाँ एक्रेलिक, चारकोल, वॉटरकलर, ग्लास मार्किंग, ऑयल पेस्टल, कलर पेंसिल तथा कोरल ग्लास जैसे विविध माध्यमों में रचित हैं। कलाकारों ने “यूनिटी इन हार्मनी” विषय को समाज, संस्कृति, प्रकृति और मानवीय संवेदनाओं से जोड़ते हुए प्रस्तुत किया है। यह कला प्रदर्शनी 9 जनवरी 2026 तक दर्शकों के अवलोकन हेतु खुली रहेगी और कला प्रेमियों को समकालीन भारतीय कला की विविधता एवं सामूहिक सौंदर्य का अनुभव प्रदान करेगी।


कोई टिप्पणी नहीं