ज्वाली के इन क्षेत्रों में रहेगी विधुत आपूर्ति बाधित
ज्वाली के इन क्षेत्रों में रहेगी विधुत आपूर्ति बाधित
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
ज्वाली, 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र भरमाड में जरूरी रखरखाव के चलते 7जनवरी को भरमाड, लाड़थ, हरनोटा, मेैरा, सुघाल, सिद्धाथा, सिद्धपुरघाड़ और नारगाला क्षेत्र में 7जनवरी को सुबह 9बजे से शाम कार्यसमाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी एसडीओ जसवीर सिंह ने दी।

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं