विधायक ने आगजनी से प्रभावित परिवार को दिया हर संभव सहायता का आश्वासन - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक ने आगजनी से प्रभावित परिवार को दिया हर संभव सहायता का आश्वासन

 विधायक ने आगजनी से प्रभावित परिवार को दिया हर संभव सहायता का आश्वासन


बैजनाथ 

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने आज जमरेला में आगजनी से प्रभावित परिवार के घर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और उन्हें ढाढस बंधाया।

घटना में सरवन कुमार पुत्र प्रेम सिंह, निवासी ग्राम जमरेला का मकान आग की चपेट में आ गया था, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। आग लगने से घर में रखा कीमती घरेलू सामान, अनाज, कपड़े, बर्तन एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। 


विधायक ने पीड़ित परिवार को हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा लिया और परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि इस कठिन घड़ी में सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। 


किशोरी लाल ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों की मदद करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी जरूरत के लिए वह स्वयं प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखेंगे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने और ग्रामीणों को आग से बचाव संबंधी जागरूकता प्रदान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत एवं आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही उन्होंने प्रशासन से नुकसान का शीघ्र आकलन कर नियमानुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा।


विधायक ने स्थानीय लोगों से भी पीड़ित परिवार की सहायता करने की अपील की। इस अवसर पर नायब तहसीलदार गुरमुख सिंह, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं