एन डी पी एस के अंतर्गत नियमित गश्त के दौरान गुप्त सूचनापर सीआई ए टीम को मिली सफलता - Smachar

Header Ads

Breaking News

एन डी पी एस के अंतर्गत नियमित गश्त के दौरान गुप्त सूचनापर सीआई ए टीम को मिली सफलता

 एन डी पी एस के अंतर्गत नियमित गश्त के दौरान गुप्त सूचनापर सीआई ए टीम को मिली सफलता


 नूरपुर : विनय महाजन /

 जिला पुलिस नूरपुर के तहत इंदौरा थाने के अंतर्गत बैरियर चौक के पास आज एक सफेद रंग की कार जिसका नंबर JK-02CF-1088 में क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सी आई ए की टीम ने मौके पर चिट्टा पकड़ने मे सफलता प्राप्त की l यह सूचना जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने एक प्रेस नोट में देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर तुरंत त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 42 एन डी एन्ड पी एस अधिनियम के अंतर्गत सीआईए जिला नूरपुर की पुलिस पार्टी द्वारा यह कार्यवाही अम्ल में लाई गईl वर्मा ने कहा कि स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उक्त वाहन को रेन शेल्टर इन्दौरा के पास रोका गया।जिनमे मोके पर इस मामले मे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया l मोके पर तीनो गिरफ्तार आरोपियों के नाम जितेन्द्र सिंह (उम्र 40 वर्ष), निवासी बटाला, पंजाब – चालक व मनदीप सिंह उर्फ मंटू (उम्र 30 वर्ष), निवासी जम्मू व रज्जी बाला उर्फ रज्जु (उम्र 20 वर्ष), निवासी इन्दौरा, जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश है l मोके पर वाहन की तलाशी लेने के दौरान चालक सीट के नीचे छिपाकर रखे प्लास्टिक कंटेनर से 34.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। यह मामला इंदौरा थाने में विभिन्न धारा धारा 21, 25, 29, 61 एवं 85 एन डी एन्ड पी एस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है l

कोई टिप्पणी नहीं