आज चम्बा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की और से शौर्य दिवस का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

आज चम्बा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की और से शौर्य दिवस का आयोजन किया गया

 आज चम्बा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की और से शौर्य दिवस का आयोजन किया गया


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

 यात्रा भारत माता मंदिर हरदासपुरा पूरा से प्रारंभ हुई पूरे चम्बा बाजार का चक्कर लगाते हुए लक्ष्मीनारायण मंदिर में समापन हुआ । यात्रा के उपरांत लक्ष्मीनारायण मंदिर हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।सैकड़ो की संख्या में उपस्थित बजरंगी युवाओं ने त्रिशूल की दीक्षा ली व अपनी मातृ भूमि पर मर मिटने की शपथ ली। 

 कार्यक्रम की अध्यक्षता  नरेश महाजन ने की । मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ केशव वर्मा रहे व मुख्य वक्ता  उदय पठनिया प्रदेश विशेष संपर्क प्रमुख थे उन्होंने बजरंग दल की स्थापना उद्देश्य व बज़रंग दल द्वारा देश में हिंदू जागरण हिंदू संगठन के लिए देश भर में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।लव जिहाद ,लैंड जिहाद ,गौ हत्या गौ तस्करी ,धर्मांतरण जैसे विषयों पर आज के युवाओं को सचेत किया। प्रांत अध्यक्ष डॉ केशव वर्मा ने बजरंग दल के युवाओं का आह्वाहन किया कि वो ख़ुद को जागरूक करते हुए अपने बंधु बांधवों मित्रो आस पड़ोस व समस्त समाज को नशे की इस भयावह बीमारी से जागरूक करते हुए अपनी इस शिव भूमि को नशा मुक्त करने में अग्रणी भूमिका निभाये।

कोई टिप्पणी नहीं