आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत पर जवाबदेही और मुआवज़े की माँग
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत पर जवाबदेही और मुआवज़े की माँग
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
मंडी ज़िले के तारना वृत्त में ड्यूटी पल्स पोलियो की ड्यूटी निभाते हुए गिरने से हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर्षा की मृत्यु ने एक बार हिमाचल प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कराए जा रहे बहु-विभागीय कार्य अब मौत का जोखिम बनते जा रहे हैं, लेकिन सरकार और विभागों की संवेदनहीनता जस की तस बनी हुई है। इसी के विरोध में 8 जनवरी को पूरे प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश-स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। हाल ही में प्लस पोलियो अभियान के दौरान मंडी ज़िले के तारना वृत्त में ड्यूटी निभाते हुए गिरने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर्षा की मृत्यु ने एक बार फिर इस सच्चाई को उजागर कर दिया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से हर विभाग का काम तो लिया जाता है, लेकिन जब बात जान की आती है तो हर विभाग जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है। आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल एवं महासचिव वीना शर्मा ने कहा की सरकार तुरंत मृतका हर्षा के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवज़ा दे। यूनियन के पदाधिकारीयों ने कहा की यह कोई एक घटना नहीं है, बल्कि एक खतरनाक सिलसिला है।
दो वर्ष पहले कुल्लू के सैंज क्षेत्र में, फिर जून 2024 में चम्बा ज़िले में मीटिंग में जाते समय सरला और श्रेष्टा की सड़क दुर्घटना में मौत होना इन सभी मामलों में एक ही सवाल खड़ा होता है की क्या आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जान की कोई कीमत नहीं? प्लस पोलियो, BLO ड्यूटी, फेस ट्रैकिंग, हाउस-टू-हाउस सर्वे जैसे काम हर विभाग के लिए आंगनवाड़ी वर्करों से ही कराए जाते हैं, लेकिन किसी दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में न विभाग सामने आता है, न सरकार जिम्मेदारी लेती है।
अत्यंत कम मानदेय पर काम करवाना और फिर सुरक्षा, बीमा व मुआवज़े से हाथ खींच लेना—यह आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं का खुला शोषण है।
आंगनवाड़ी यूनियन की जिला अध्याक्षा सरोज और सचिव अंजू ने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ 8 जनवरी को पूरे प्रदेश में प्रोजेक्ट स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोई “स्वयंसेवक” नहीं, बल्कि इस व्यवस्था की रीढ़ हैं, और उनकी जान के साथ खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनियन नेतृत्व ने कहा कि :---
मंडी के तारना वृत्त में मृत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर्षा और चम्बा जिला के मेहला प्रोजेक्ट की सरला, श्रेष्ठा के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवज़ा दिया जाये, और इससे पूर्व में भी ड्यूटी के दौरान हुई सभी मौतों पर एक समान मुआवज़ा दिया जाये और कार्यकर्ता जिस भी विभाग का कार्य करें उस विभाग की स्पष्ट जवाबदेही तय की जाए।
सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दुर्घटना बीमा, जोखिम भत्ता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाये, सीटू जिला महासचिव सुदेश ठाकुर,आंगनबाड़ी यूनियन की अध्यक्ष सरोज, जिला सचिव अंजू, यूनियन नेता चम्पा, रेखा, बबिता, आशा, रजनी, रितेश, बीना और मीना ने कहा की यदि सरकार ने इस बार भी मांगो पर ध्यान नहीं दिया , तो यह आंदोलन सिर्फ प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहेगा।
इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और संबंधित विभागों की होगी अतः समय रहते सरकार हर्षा, चम्बा जिला के मेहला प्रोजेक्ट की सरला व श्रेष्ठा, कुल्लू जिला के बंजार प्रोजेक्ट की कार्यकर्ता के परिजनों क़ो 50 लाख का मुआवजा दे और विभागीय ज़िम्मेवाऱी सुनिश्चित करें. l
सुदेश ठाकुर
सीटू जिला महासचिव
चम्बा


कोई टिप्पणी नहीं